PM Modi Jaipur Visit : भगवा रंग में रंगी गुलाबी नगरी, परकोटे की बदली रंगत
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! पीएम मोदी के स्वागत के लिए जयपुर की दीवारें केसरिया नजर आ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर में रोड शो करने जा रहे हैं. शहर के परकोटा में मोदी का करीब 4 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा.
इस दौरान मोदी का काफिला उन जगहों से भी गुजरेगा जहां 13 मई 2008 को बम धमाका हुआ था. मोदी शाम करीब छह बजे पूर्वमुखी हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। इस मंदिर के बाहर भी बम धमाका हुआ था. मोदी करीब 15 मिनट तक मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे.
राम भी आ रहे हैं, राजस्थान में मोदी भी आ रहे हैं!#मोदीमय_जयपुर pic.twitter.com/OGPu6DqoTR
— Navneet Rana ( Parody ) (@MP_NavneetRana) November 21, 2023
राम भी आ रहे हैं, राजस्थान में मोदी भी आ रहे हैं!#मोदीमय_जयपुर pic.twitter.com/OGPu6DqoTR
— Navneet Rana ( Parody ) (@MP_NavneetRana) November 21, 2023
इसके बाद वह रथ पर सवार होंगे और बापू बाजार से उनका रोड शो शुरू होगा. उनका मार्ग शाम को नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए पूर्वमुखी हनुमान मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगा। रोड शो तीन विधानसभा क्षेत्रों परकोटा, किशनपोल, आदर्शनगर और हवामहल विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। ये तीनों सीटें मुस्लिम बहुल हैं. ऐसे में मोदी के रोड शो के बाद बीजेपी का मूड बदलने की उम्मीद है.
रोड शो के रूट की सभी लेन को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है. इन बैरिकेड्स को भगवा कपड़े से ढका गया है. इसके अलावा शहर को केसरिया रंग के गुब्बारों से भी सजाया गया है. हर तरफ पार्टी के झंडे, बैनर और होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं.