Jaipur में पीएम मोदी के रोडशो की रिहर्सल से जाम हुआ जयपुर, देखें वायरल तस्वीरें
Updated: Nov 21, 2023, 14:19 IST
राजस्थान इलेक्शन डेस्क, जयपुर में मोदी के रोड शो के रिहर्सल से जयपुर हुआ जाम। देखें तस्वीरें।

टोंक रोड पर रास्ता जाम हो गया। लगभग रात 10 बजे तक गाड़िया रेंग रेंग कर चलती रही।

एमआई रोड पर लंबा जाम लगा रहा। यह पर 2 बजे बाद चार दिवारी को बंद कर दिया गया।

सांगानेरी गेट पर बैरिकेट लगा कर रास्ता रोक दिया गया। बड़ी चौपड़ से एमआई रोड की तरफ यातायात खुला रखा गया था।

सांगानेरी गेट और जौहरी बाजार में भी लंबा जाम लग गया था।

राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल के चारो तरफ जाम लगा रहा। इस जाम में कई एंबुलेंस भी घंटो फसी रही।
