PM Modi Jaipur Roadshow live : Jaipur में PM मोदी का रोड शो शुरू, सड़कों की तादार में जुटी लोगों की भीड़
राजस्थान इलेक्शन डेस्क, 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक धुआंधार रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताबड़तोड़ तीन जनसभा करने वाले हैं. साथ ही जयपुर के सांगानेरी गेट से चार किलोमीटर का रोडशो करेंगे. पीएम मोदी का यह रोड शो सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शुरू होगा. जयपुर में पीएम मोदी मंदिरों में भी दर्शन करेंगे. पीएम मोदी की पहली जनसभा आज सुबह 10 बजे बारां के अंता में हुई.
,इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटा में 11.30 बजे में दशहरे मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करौली में चार जिलों की 10 विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में दोपहर 2.30 बजे एक जनसभा को करौली में संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी मेवाड़ दौरे पर पहुंचेंगे. रोड शो के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस आज जारी राजस्थान चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे.
PM Modi LIVE: PFI की रैली पर पीएम मोदी ने गहलोत सरकार को घेरा
#WATCH | Rajasthan Assembly Elections: Prime Minister Narendra Modi begins roadshow in Jaipur. pic.twitter.com/V0XddTTzoH
— ANI (@ANI) November 21, 2023
#WATCH | Rajasthan Assembly Elections: Prime Minister Narendra Modi begins roadshow in Jaipur. pic.twitter.com/V0XddTTzoH
— ANI (@ANI) November 21, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि सूरमाओं की इस धरा को कांग्रेस ने दंगाइयों का खुला मैदान बना दिया है. PFI एक आतंकी संगठन है, भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन कोटा में PFI का जुलूस निकलता है और कांग्रेस सरकार सोई हुई है। तुष्टिकरण की गुलाम कांग्रेस सरकार आतंक परस्तों से डरती है और राजस्थान का भला चाहने वालों पर कार्रवाई करती है.
PM Modi LIVE: पैसे का लालच देकर वोट खरीदने के मामले पर पीएम मोदी का हमला
पहले भी चर्चाओं में रहे कांग्रेस के एक मंत्री की एक हरकत कल से पूरा देश और राजस्थान देख रहा है. कल एक माता-बहन को पैसे का लालच देकर ये उसका वोट खरीदने की कोशिश कर रहे थे. मैं उस बहन को बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने न सिर्फ वो पैसे लौटाए बल्कि कांग्रेस के इस दागी मंत्री और उसकी टोली को करारा जवाब भी दिया है.
PM Modi Kota LIVE: पेपर माफियाओं को जेल भेजने की गारंट- पीएम मोदी
कोटा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया. इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि परीक्षा के पेपर लूटकर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वो लॉकअप में जाएगा. ये भी मोदी की गारंटी है.
PM Modi LIVE: मेरी गारंटी है कि हर गरीब के घर पक्की छत हो- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि हर गरीब के घर पक्की छत हो, सस्ती दवाई मिले, मुफ्त इलाज हो, मुफ्त राशन मिले. केंद्र सरकार की जिन सुविधाओं का लाभ अबतक आपको नहीं मिला है, वो सुविधाएं देने के लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जल्द ही आपके इलाके में आ रही है.
PM Modi LIVE: राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं. झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा हैं. कांग्रेस सरकार में छबड़ा और गंगधार में जो हुआ था, वो कोई भूल सकता है क्या? दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था. लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है.
दंगाइयों के साथ-साथ बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ भी कांग्रेस खड़ी रहती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दंगाइयों के साथ साथ यहां कांग्रेस सरकार के मंत्री बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ भी खड़े रहते हैं.
PM MOodi LIVE: कांग्रेस तीन बुराइयों की प्रतीक है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है. कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है. आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है. इस लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है. इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है.’
PM Modi LIVE: स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जी के कर्मस्थली पर उन्हें पुनः श्रद्धांजलि देता हूं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां के लोगों से भाजपा का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है. बारां, झालावाड़ क्षेत्र ने भाजपा को राजस्थान के लिए दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं. इस साल हम स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जी की जन्मशताब्दी मना रहे हैं. मैं उनकी कर्मस्थली पर उन्हें पुनः श्रद्धाजंलि देता हूं.’
PM Modi LIVE: राजस्थान में बदलाव होने जा रहा है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘राजस्थान की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार. माताएं-बहनें राजस्थान की भाग्य बनाएंगी. राजस्थान में बदलाव होने जा रहा है. मेवाड़ के मन में राजस्थान के परिवर्तन की भावना नजर आ रही है.’
PM Modi LIVE: राजस्थान में बदलाव होने जा रहा है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘राजस्थान की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार. माताएं-बहनें राजस्थान की भाग्य बनाएंगी. राजस्थान में बदलाव होने जा रहा है. मेवाड़ के मन में राजस्थान के परिवर्तन की भावना नजर आ रही है.’
PM Modi LIVE: बारां में बोल रहे हैं पीएम मोदी
बारां में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के जन-जन का कल्याण ही भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बारां के अंता में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को कोटि-कोटि नमन.
PM Modi LIVE: बारां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राजस्थान के बारां में जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. मंच पर पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनता को संबोधित किया.
Rajasthan Assembly Election: जेपी नड्डा राजस्थान में करेंगे दो जनसभा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सीकर के धोद और फतेहपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह आज बाद में बीकानेर के श्री डूंगरपुर में एक रोड शो भी करेंगे.
Rajasthan Congress Manifesto: कांग्रेस पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जातीय जनगणना का वादा किया. इसके अलावा कांग्रेस ने दो रुपये किलो गोबर खरीदने का भी ऐलान किया है.
PM Modi LIVE: राजस्थान में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बारां, कोटा और करौली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी जयपुर में चार किलोमीटर का रोड शो करेंगे.