PM Modi Jaipur Roadshow live: Jaipur में PM मोदी का रोड शो शुरू, PM ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए गिनाए दंगे

राजस्थान इलेक्शन डेस्क, 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक धुआंधार रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताबड़तोड़ तीन जनसभा करने वाले हैं. साथ ही जयपुर के सांगानेरी गेट से चार किलोमीटर का रोडशो करेंगे. पीएम मोदी का यह रोड शो सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शुरू होगा. जयपुर में पीएम मोदी मंदिरों में भी दर्शन करेंगे. पीएम मोदी की पहली जनसभा आज सुबह 10 बजे बारां के अंता में हुई.
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में कानून का राज हो यह राज्य की पहली जिम्मेदारी होती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से यहां कांग्रेस की सरकार बनी है तब से राजस्थान में हर तीज-त्योहार के दौरान दंगे होते रहे हैं। एक तरह से हर वर्ष राजस्थान में कोई न कोई बड़ा दंगा जरूर हुआ है। मैं छोटे दंगों की बात नहीं कर रहा हूं। मैं बड़े दंगों की बात करता हूं, जिसने देश को चौंका दिया। अक्टूबर 2019 में टोंक में बड़ा दंगा, 2020 में डूंगरपुर में बड़ा दंगा, 2021 में झालावाड़ और बारां में दो बड़े दंगे और 2022 में फिर कांग्रेस ने जोधपुर और करौली को दंगों की आग में झोंक दिया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Jaipur ahead of Rajasthan Assembly Elections, scheduled to take place on 25th November. pic.twitter.com/asCDo7yCT4
— ANI (@ANI) November 21, 2023
उन्होंने कहा कि पिछले साल नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान करौली में जो कुछ हुआ क्या आप लोग उसे भूल सकते हैं क्या। यहां पत्थरबाजी में कितने ही लोग लहू-लुहान हो गए, घायल हो गए, कितनों का व्यापार-कारोबार चौपट हो गया। कहीं परशुराम जयंती पर हमला, कहीं नववर्ष की शोभायात्रा पर हमला और कभी दशहरे के जुलूस पर हमला। ये हमले क्यों रुकते नहीं हैं भाई। ये हमले इसलिए नहीं रुकते हैं क्योंकि दंगों के आरोपी मुख्यमंत्री के आवास पर दावत करते हैं। ये अपराधियों को दावत दे क्या वो कांग्रेस आपकी रक्षा कर सकती है।
पीएम ने कहा कि आपके पास बंगला, गाड़ी, खेत-खलिहान और सभी सुख-सुविधाएं हों जीवन में कोई कमी न हो। इसके बाद भी आपका जवान बेटा-बेटी शाम घर न लौटे और उसकी डेडबॉडी आ जाए तो ये सुख-सुविधाएं किस काम की। अगर आपको रक्षा नहीं मिलती है, अगर आपका जीवन सुरक्षित नहीं है, बेटा बाहर जाए तो शाम को घर लौटेगा कि नहीं लौटेगा इसका मां-बाप को तनाव हो तो रुपयों का क्या करोगे दोस्तों। इसलिए शांति और सुरक्षा राजस्थान में विकास के लिए बहुत जरूरी है।भाजपा के शीर्ष नेता मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के इस पंजे ने राजस्थान के लोगों को त्रस्त कर दिया है। इसलिए जनता ने भी ठान लिया है कि अब कांग्रेस को वापस नहीं आने देना है। कांग्रेस का जाना तय है, विदाई पक्की है। हमारे कांग्रेस के जादूगर साहब अब कुछ दिन के लिए सीएम की कुर्सी पर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यहां पर जादूगर दुनिया भर का जादू कर ले, काला जादू कर ले, जो भी कमाल करना है कर ले, लेकिन राजस्थान की जनता के जादू के सामने इस जादूगर की कोई ताकत नहीं चल सकती। जादूगर के देखते-देखते ही तीन दिसंबर को कांग्रेस छूमंतर हो जाएगी।