PM Modi Jaipur Roadshow live: जयपुर में पीएम मोदी का मेगा रोड शो शुरू, भारी संख्या में लोग मौजूद, यहां देखें लाइव

राजस्थान इलेक्शन न्यूज़ डेस्क, जयपुर में पीएम मोदी का मेगा रोड शो शुरू, भारी संख्या में लोग मौजूद राजस्थान में जैसे जैसे मतदान की तिथि पास आती जा रही है, वैसे ही सत्ता का संग्राम अब परवान पर पहुंच चुका है। पीएम मोदी मंगलवार को पार्टी के प्रत्याशियों समर्थन के लिए रोड शो के लिए राजधानी जयपुर के सांगानेरी गेट पहुंच गए हैं। वह करीब 4 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। पीएम करौली में जनसभा करने के बाद वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे। हवाई अड्डा से वाहनों के काफिले के साथ सांगानेरी गेट पहुंच गए हैं। पीएम राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ रोड शो के लिए विशेष रथ पर सवार हो गए हैं। सड़कों के दोनों तरह भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया जा रहा है। पीएम ने लोगों का अभिवादन किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Jaipur ahead of Rajasthan Assembly Elections, scheduled to take place on 25th November. pic.twitter.com/asCDo7yCT4
— ANI (@ANI) November 21, 2023
पीएम मोदी का जयपुर में यह पहला रोड शो है। ये सांगानेरी गेट से शुरू होकर बापू बाजार, नेहरू बाजार से गुजरते हुए किशनपोल पहुंचेगा। जहां से छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार होते होकर सांगानेरी गेट पहुंचकर खत्म होगा।
चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो जयपुर पुलिस कड़ी तैयारी कर रखी है। प्रधानमंत्री के साथ आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी, अद्र्धसैनिक बल, इंटेलिजेंस, क्राइम ब्रांच, पुलिस कमांडो व जवान जुटे हैं। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और उनकी टीम सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। रोड शो मार्ग पर ऊंचे भवनों से बंदूकधारी कमांडो संदिग्धों पर नजर रखें हैं। पुलिस ने वाहन चैकिंग भी सख्त कर दी है।
रोड शो में होंगे 12 सांस्कृतिक मंच
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व उप महापौर मनीष पारीक ने बताया कि रोड शो के पूरे रास्ते में 12 सांस्कृतिक मंच बनाए गए। इसमें 2 पर बैंड वादन हो रहा है। 1 मंच पर 101 ब्राह्मणों की ओर से सृष्टि वाचन किया जा रहा है। वहीं, 9 सांस्कृतिक मंचों पर राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। इसमें कालबेलिया, घूमर,कच्ची घोड़ी, मांड गायन सहित नगाड़ा वादन और अन्य कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दे रहे हैं।।
4 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाए
सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर परकोटे में यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग नहीं की गई। ये मार्ग नो-व्हीकल जोन रहे।