फलौदी सट्टा बाजार का चौंकाने वाला खुलासा, बताया PM मोदी के दौरों से नतीजों पर कितना फर्क पड़ेगा?

‘कांग्रेस के कई मंत्री नहीं बचा पाएंगे अपनी सीट’
फलौदी सट्टा बाजार ने पहले कांग्रेस को 60-62 सीटें मिलने का अनुमान जताया था जो अब बढ़कर 65-68 सीटों का हो गया है. इसका मतलब है कि कांग्रेस भी बेहतर स्थिति में जाती हुई नजर आ रही है. फलौदी सट्टा बाजार के व्यक्ति ने बताया कि इलेक्शन के टाइम लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा होता है. लेकिन इस बार लोगों में वह गुस्सा नजर नहीं आ रहा है. पब्लिक अभी तक साइलेंट है. फलौदी सट्टा बाजार का यह भी दावा है कि बीडी कल्ला समेत कांग्रेस के कई मंत्री इस बार अपनी सीट नहीं बचा पाएंगे.
क्या वर्ल्ड कप में फलौदी बाजार का अनुमान गलत निकला?
इस तरह की चर्चाएं थी कि फलौदी सट्टा बाजार ने भारत की जीत का दावा किया था जो गलत निकला. इस पर फलौदी सट्टा बार के व्यक्ति ने बताया कि ऐसा नहीं है. पहले तो हमने भारत की जीत का अनुमान जताया था. लेकिन वर्ल्ड कप में टॉस हारते ही फलौदी सट्टा बाजार में भी इंडिया की टीम हार रही थी. उन्होंने आगे बताया कि फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान 20 परसेंट गलत जाता है जबकि 80 परसेंट सही होता है.