Congress को हराने के लिए BJP को वोट दें वाले वीडियो को मायावती ने बताया फर्जी, जानिए पूरा मामला

‘कांग्रेस द्वारा अपनी नापाक हरकतों को जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण’
कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि “अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इस पर समुचित संज्ञान ले.”
भतीजे आकाश ने कहा- ऐसा लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा, “सोशल मीडिया पर आदरणीय मायावती जी का भाजपा को वोट देने का एक फेक वीडियो वायरल किया जा रहा है. यह सरासर गलत है और बहन जी के प्रेस कांफ्रेंस के वीडियो में आवाज एडिट करके पोस्ट किया गया है. इसको पोस्ट करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
सोशल मीडिया पर आदरणीय @mayawati जी का भाजपा को वोट देने का एक फेक वीडियो वायरल किया जा रहा है।
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) November 16, 2023
यह वीडियो फेक है, सरासर ग़लत है और बहन जी के प्रेस कांफ्रेंस के वीडियो पर आवाज एडिट करके पोस्ट किया गया है।
इसको पोस्ट करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी गई है। https://t.co/3yeks2Ficb
मायावती की एंट्री से बदलेगा राजस्थान का सियासी गेम!
बसपा सुप्रीमो मायावती 17 से 20 नवंबर तक राजस्थान के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभाएं और रैलियां करेंगी. बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती राज्य में 17 से 20 नवम्बर तक बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में 8 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी. माना जा रहा है कि मायावती के प्रचार शुरू करने के बाद राजस्थान में बसपा की स्थिति थोड़ी मजबूत हो सकती है.