राजस्थान चुनावों के आखिरी दिनों में राजे के ताबड़तोड़ दौरों से चौंकाया सबको, रिश्ता याद दिला राजपूत, जाट और गुर्जरों को साधने की कोशिश

राजे बोलीं- सभी को करवाएंगे राम मंदिर के दर्शन
वसुंधरा राजे ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार जो वादा करती है वह पूरा करती है जबकि कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है तो आप मान कर चलो वह झूठ बोल रही है. कांग्रेस पार्टी कोई काम पूरा नहीं कर सकती है. उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही राम मंदिर का निर्माण हुआ है. यह मंदिर अब बनकर तैयार हो गया है. हम सब लोग वहां जाकर दर्शन करेंगे.
जब्बर सिंह सांखला के समर्थन में रैली करने पहुंचीं थीं राजे
गौरतलब है कि वसुंधरा राजे भीलवाड़ा जिले की आसींद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला के समर्थन में रैली करने पहुंची थीं. उन्होंने गुलाबपुरा में चुनावी सभा को संबोधित किया. जब्बर सिंह सांखला वर्तमान में इसी क्षेत्र से विधायक है. बीजेपी ने फिर इसी सीट से टिकट देकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है.