Aapka Rajasthan

राजस्थान चुनावों के लिए जयपुर में ख़त्म हुई होम वोटिंग, जाने जो नहीं डाल पाए वोट उनका क्या होगा ?

 
राजस्थान चुनावों के लिए जयपुर में ख़त्म हुई होम वोटिंग, जाने जो नहीं डाल पाए वोट उनका क्या होगा ?
राजस्थान इलेक्शन डेस्क, राजस्थान में विधानसभा चुनाव में इस बार निर्वाचन आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलग-अलग इनोवेशन किए हैं। निर्वाचन विभाग की ओर से इस बार 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगों (40 प्रतिशत से ज्यादा) को होम वोटिंग की सुविधा दी है। मंगलवार को होम वोटिंग जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर होम वोटिंग पूरी हो गई। जिले की 19 विधानसभा सीटों पर कुल 7050 वोटर्स ने बैलेट पेपर के जरिए घर बैठे मतदान किया। इन वोटर्स के अलावा 85 वोटर्स ऐसे भी रहे, जिनके घर टीम दो बार पहुंची, लेकिन वे मिले नहीं। अब ये लोग वोट नहीं दे पाएंगे। वहीं जिले में 95 ऐसे वोटर्स रहे, जिनकी वोट डालने से पहले मृत्यु हो गई। इस बार विधानसभावार स्थिति देखी जाए तो 19 में से 3 विधानसभा ऐसी रही जहां 100 फीसदी वोटिंग हुई।

जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले की 19 सीटों पर होम वोटिंग के लिए कुल 7230 वोटर्स ने फॉर्म 12-डी भरकर दिया था। 4 नवंबर तक मिले इन आवेदनों के बाद सूची तैयार करके होम वोटिंग के लिए टीमें भेजी गई। 14 से 19 नवंबर तक पहले चरण में घर-घर पहुंची टीमों ने 6970 मतदाताओं से वोट डालवाए। इस दौरान 169 वोटर्स अनुपस्थित रहे। इन गैर मौजूद वोटर्स के घर दूसरे राउंड में सोमवार को भी टीमें भेजी गई। इसमें से 80 ही वोट कर सके। जबकि 4 वोटर्स की मृत्यु हो चुकी हैं। वहीं, 85 वोटर्स ऐसे थे, जो दूसरी बार भी घर पर अनुपस्थित मिले। अब इन लोगों के लिए 25 नवंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने का विकल्प भी नहीं रहा। बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने वोटिंग प्रतिशन बढ़ाने के लिए इस बार 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं की समस्या को देखते हुए होम वोटिंग का विकल्प देने का निर्णय किया था।

ये 3 विधानसभा में होम वोटिंग पूरी…

जयपुर जिले की 19 में से तीन विधानसभा विराटनगर, जमवारामगढ़ और बस्सी ऐसी रही, जहां होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले सभी वोटर्स ने वोट किए। हालांकि इनमें से 6 वोटर्स ऐसे रहे, जिनकी वोट डालने से पहले मृत्यु हो गई थी। वहीं विराटनगर में 230 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना था। इसमें से 226 वोटर्स ने वोट डाले। जब्कि 4 की मृत्यु हो गई। इसी तरह बस्सी विधानसभा में 253 वोटर्स में से 252 ने वोटिंग की। एक वोटर की मृत्त्यु हो गई। जमवारामगढ़ विधानसभा में 246 में से 245 ने वोट डाले, जबकि एक की मृत्यु हो गई।

जयपुर में इन विधानसभा की होम वोटिंग की स्थिति

विधानसभा रजिस्टर्ड वोटर वोट डाले मृत्यु अनुपस्थित
झोटवाड़ा 677 663 7 7
सिविल लाइन्स 666 645 5 16
मालवीय नगर 652 628 13 11
चाकसू 508 500 4 4
बगरू 478 470 7 1
हवामहल 364 352 3 9
आदर्श नगर 359 347 5 7
दूदू 352 342 3 7
चौमूं 339 337 1 1
सांगानेर 330 320 7 3
किशनपोल 329 315 5 9
कोटपूतली 316 309 6 1
आमेर 315 304 10 1
शाहपुरा 299 294 3 2
विद्याधर नगर 285 274 6 5
फुलेरा 232 227 4 1