जाने प्रधानमंत्री मोदी से लेकर खरगे-प्रियंका-मायावती तक आज कौन-कहां है 'स्टार प्रचारक'?

आज हनुमानगढ़-पाली-बीकानेर में 'हुंकार' भरेंगे प्रधानमंत्री
भाजपा के 'सुपर स्टार' प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो जनसभा और एक रोड शो करेंगे। जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार वे आज सबसे पहले पाली में सुबह साढ़े 10 बजे और फिर हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में दोपहर डेढ़ बजे जनसभाएं करेंगे। इसके बाद वे शाम 4 बजे बीकानेर में रोड शो करेंगे। इन तीनों ही जगह प्रधानमंत्री ना सिर्फ पार्टी और प्रत्याशियों के लिए वोट अपील ही करेंगे बल्कि विरोधियों पर भी निशाना साधेंगे।
भाजपा से ये 'स्टार' करेंगे प्रचार
- स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री : शाहपुरा विधानसभा सीट के खेजरला, बांदीकुई और जयपुर की सांगानेर में करेंगी रोड शो
- पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री : जोधपुर की सरदारपुरा, जोधपुर और सूरसागर विधानसभा सीटों पर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में होंगे शामिल
- योगी आदित्यनाथ, यूपी सीएम : जयपुर के आमेर, दौसा के लालसोट, अलवर के रामगढ़ और भरतपुर के नगर में जनसंभाओं को करेंगे संबोधित
- हिमंत बिस्वा, ओडिशा सीएम : जयपुर के हवामहल विधानसभा सीट पर रोड शो, सिविल लाइंस विधानसभा सीट पर करेंगे जनसभा
कांग्रेस से ये 'स्टार' करेंगे प्रचार
- मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष : श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में करेंगे जनसभा
- प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव : अजमेर की केकड़ी व भीलवाड़ा के जहाजपुर में करेंगी जनसभा
ये 'स्टार' भी करेंगे प्रचार
- मायावती, बसपा सुप्रीमो : करौली और गंगापुर सिटी जिले में दो जनसभाओं को करेंगी संबोधित
ये 'स्टार' करेंगे संयुक्त प्रचार
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और आज़ाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद आज भी संयुक्त प्रचार करेंगे। ये दोनों आक्रामक नेता आज एक दिन में 7 जनसभाओं के ज़रिए धुँआधार प्रचार करेंगे। बेनीवाल-आज़ाद की आज कोटपूतली, बानसूर, नगर, महुवा, दौसा, बांदीकुई और गंगापुर में सभाएं रखी गई हैं।