मरुधरा में गहलोत सरकार की तारीफ़ से लेकर मोदी सरकार पर 'हल्ला बोल' तक, भीलवाड़ा की धरती से यूं गरजे मल्लिकार्जुन खरगे

डायरी के नाम पर हमें डराओ मत
खरगे ने भाजपा नेताओं की ओर से बार-बार लाल डायरी का जिक्र करने को लेकर कहा कि लाल-काली या पीली डायरी है तो उसे हमारे सामने लाओ, हम कोर्ट में लड़ेंगे। हम डरने वाले नही हैं, हमें डराने की कोशिश मत करो राहुल गांधी ने भी कहा है कि डरो मत, जो डर गया वो मर गया। इसलिए आप सब एकजुट होकर लड़े। मल्लिकार्जुन खरगे सरकार गिराने की साजिशों को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया गया। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में पैसों का प्रलोभन देकर सरकारें गिराई गई, यह तो गनीमत रही कि गहलोत ने अपनी सरकार बचा ली, नहीं तो यहां भी सरकार गिर जाती। हमारे स्वाभिमानी विधायकों ने भी सरकार बचाने में योगदान दिया। खरगे ने कहा कि भाजपा ने 9 साल के शासन में कोई काम नहीं किया उनके पास कोई विजन नहीं है इनको सिर्फ एक काम आता है कि कांग्रेस को गाली दी जाए।
गहलोत ने की खरगे की तारीफ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तारीफ करते हुए कहा कि खरगे 60 साल से राजनीति में है, ये मुझ से भी सीनियर है इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता है। इंडिया गठबंधन बनाने में खरगे की अहम भूमिका रही है। गहलोत ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने से भाजपा और मोदी सरकार की चूल्हे हिल गई हैं अब इन्हें इंडिया के नाम से ही परेशानी हो रही है। गहलोत ने कहा कि खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल और कर्नाटक में हमने जीत दर्ज की थी और अब राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत दर्ज करेंगे। गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही माई बाप होती है, जनता जिसको आशीर्वाद देती है उसकी सरकार बनती है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की सरकार में शानदार काम हुए हैं और विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। जनसभा को कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, रामलाल जाट कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने भी संबोधित किया।