कांग्रेस के घोषणापत्र ने 10 लाख रोजगार और 4 लाख सरकारी नौकरियों के साथ ली एंट्री, जाने क्या कुछ मिल सकता है आपको ?
Nov 21, 2023, 14:32 IST

राजस्थान इलेक्शन डेस्क, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. 25 नवंबर को मतदान से 4 दिन पहले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं. इसमें प्रदेश के बुजुर्ग, छात्र, युवा, किसान और महिलाओं पर विशेष फोकस रखा गया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर उनकी सरकार रिपीट होती है तो राजस्थान में 10 लाख रोजगार और 4 लाख सरकारी नौकरियां देगी. गांव में बिजनेस करने वालों को बिना गारंटी 5 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. पार्टी ने जातीय जनगणना करवाने का भी वादा किया है. इसके अलावा पंचायत स्तर पर सर्विस कैडर खड़ा करके हर परिवार को नौकरी देने की बात कही है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें यहां पढ़ें
1. स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के अनुसार किसानों के लिए MSP कानून बनाया जाएगा.
2. चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया जाएगा.
3. जो गैस सिलेंडर अभी 500 रुपये में मिल रहा है उसका मूल्य घटाकर 400 रुपये किया जाएगा.
4. राज्य में RTE कानून लाकर निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी.
5. मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 125 से बढ़ाकर 150 दिन काम देने की गारंटी दी जाएगी.