Aapka Rajasthan

जयपुर में वैलेट पार्किंग के नाम पर कार हुई चोरी

 
जयपुर में वैलेट पार्किंग के नाम पर कार चोरी का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली से आए बुजुर्ग पति-पत्नी ने होटल में कमरा बुक करवाया था। होटल स्टाफ बनकर आया बदमाश पार्किंग में कार खड़ी करने के बहाने चुरा ले गया। होटल में लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। महेश नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।  पुलिस ने बताया- मधु विहार दिल्ली निवासी राकेश कुमार अग्रवाल (65) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 22 नवम्बर को वह अपनी पत्नी के साथ जयपुर में किसी काम से आए थे। रात करीब 9:45 बजे रिद्धी-सिद्धी चौराहे के पास स्थित होटल सफारी में ठहरने के लिए रूम बुक किया। होटल के कर्मचारी ने कार की डिग्गी में रखे लगेज को उतारा। होटल के अंदर लगेज ले जाने के दौरान दूसरे कर्मचारी ने पार्किंग में कार खड़े करने के लिए चाबी मांगी। वैलेट पार्किंग के लिए होटल स्टाफ बनकर आए बदमाश को चाबी दे दी। चाबी मिलते ही दंपती की आंखों के सामने ही बदमाश कार को तेजी से दौड़कर चोरी कर ले गया।  नाकाबंदी में किए तीन टोल पार पीड़ित राकेश कुमार अग्रवाल का कहना है कि कार चोरी कर भागे बदमाश को वह होटल स्टाफ का समझ रहे थे। वह होटल स्टाफ के साथ ही घूम रहा था। होटल के बाहर खड़े गार्ड से भी बात कर रहा था। गार्ड ने कहा- आपकी कार पार्क होनी है, इतनी ही देर में उसने वैलेट पार्किंग के लिए चाबी मांग ली। चाबी मिलते ही आंखों के सामने कार दौड़कर ले जाते देखते ही चोरी का समझ आ गया।  होटल मैनेजमेंट को कहने पर उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस की ओर से शहरभर में नाकाबंदी होना बताया गया। नाकाबंदी के दौरान बदमाश कार को जयपुर से बाहर भगा ले गया। बदमाश ने रात 10:22 बजे दौलतपुरा टोल, 1:10 बजे मनोहरपुरा टोल और 2:36 बजे शाहजहांपुरा टोल प्लाजा क्रॉस किया। टोल पार करने के बारे में भी पुलिस को तुरंत सूचना दी गई थी।  CCTV फुटेज में कैद हुई करतूत हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने बताया- पीड़ित राकेश कुमार ने अपनी पत्नी के साथ महेश नगर थाने में कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। चोरी गई कार के साथ ही डिग्गी में रखा एक बैग भी चोरी चला गया। होटल में लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर चोर की करतूत कैद मिली। पुलिस फुटेज के आधार पर कार व चोर की तलाश कर रही है।

राजस्थान चुनाब न्यूज़ डेस्क, जयपुर में वैलेट पार्किंग के नाम पर कार चोरी का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली से आए बुजुर्ग पति-पत्नी ने होटल में कमरा बुक करवाया था। होटल स्टाफ बनकर आया बदमाश पार्किंग में कार खड़ी करने के बहाने चुरा ले गया। होटल में लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। महेश नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया- मधु विहार दिल्ली निवासी राकेश कुमार अग्रवाल (65) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 22 नवम्बर को वह अपनी पत्नी के साथ जयपुर में किसी काम से आए थे। रात करीब 9:45 बजे रिद्धी-सिद्धी चौराहे के पास स्थित होटल सफारी में ठहरने के लिए रूम बुक किया। होटल के कर्मचारी ने कार की डिग्गी में रखे लगेज को उतारा। होटल के अंदर लगेज ले जाने के दौरान दूसरे कर्मचारी ने पार्किंग में कार खड़े करने के लिए चाबी मांगी। वैलेट पार्किंग के लिए होटल स्टाफ बनकर आए बदमाश को चाबी दे दी। चाबी मिलते ही दंपती की आंखों के सामने ही बदमाश कार को तेजी से दौड़कर चोरी कर ले गया।

नाकाबंदी में किए तीन टोल पार
पीड़ित राकेश कुमार अग्रवाल का कहना है कि कार चोरी कर भागे बदमाश को वह होटल स्टाफ का समझ रहे थे। वह होटल स्टाफ के साथ ही घूम रहा था। होटल के बाहर खड़े गार्ड से भी बात कर रहा था। गार्ड ने कहा- आपकी कार पार्क होनी है, इतनी ही देर में उसने वैलेट पार्किंग के लिए चाबी मांग ली। चाबी मिलते ही आंखों के सामने कार दौड़कर ले जाते देखते ही चोरी का समझ आ गया।

होटल मैनेजमेंट को कहने पर उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस की ओर से शहरभर में नाकाबंदी होना बताया गया। नाकाबंदी के दौरान बदमाश कार को जयपुर से बाहर भगा ले गया। बदमाश ने रात 10:22 बजे दौलतपुरा टोल, 1:10 बजे मनोहरपुरा टोल और 2:36 बजे शाहजहांपुरा टोल प्लाजा क्रॉस किया। टोल पार करने के बारे में भी पुलिस को तुरंत सूचना दी गई थी।

CCTV फुटेज में कैद हुई करतूत
हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने बताया- पीड़ित राकेश कुमार ने अपनी पत्नी के साथ महेश नगर थाने में कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। चोरी गई कार के साथ ही डिग्गी में रखा एक बैग भी चोरी चला गया। होटल में लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर चोर की करतूत कैद मिली। पुलिस फुटेज के आधार पर कार व चोर की तलाश कर रही है।