Big Breaking चुनावों की सियासी आग के बीच इस प्रत्याशी और समर्थकों पर पेट्रोल फेंक लगा दी आग

पुलिस ने बताया कि महुवा विधानसभा सीट से जेजेपी पार्टी के प्रत्याशी पर हमले का मामला सामने आया है। प्रत्याशी आशुतोष झालानी अपने कुछ समर्थकों के साथ अपनी कार में सवार थे। वे मंडावर थाना इलाके में स्थित गांव एदलपुर की ओर से गुजर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस कार में झालानी सवार थे उस कार में पेट्रोल फेंका गया और कार को आग लगा दी गई। आग लगने से अचानक हडकंप मच गया। हालात ये हो गए कि कार सवार लोग तुरंत कार से बाहर निकले और जान बचाने को भागे। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। झालानी का चेहरा झुलस गया। उनके कपड़ों में आग लगी तो कपड़े फाड़ दिए गए। झालानी से भी इस बारे में बातचीत की जा रही है कि उन पर हमला करने वाला संभावित कौन हो सकता है। आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। जेजेपी यानि जननायक जनता पार्टी है।