Aapka Rajasthan

Rajasthan Elections से पहले बीजेपी के स्टार प्रचारकों का राजस्थान में लगा जमावड़ा, शाह, गडकरी, सरमा और धामी कर रहे विजय संकल्प सभाएं

 
Rajasthan Elections से पहले बीजेपी  के स्टार प्रचारकों का राजस्थान में लगा जमावड़ा, शाह, गडकरी, सरमा और धामी कर रहे  विजय संकल्प सभाएं
राजस्थान इलेक्शन डेस्क, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा सहित कई दिग्गज नेता शुक्रवार को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान ये नेता भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा और रोड शो करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को शाम 3.55 बजे मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5.15 बजे नसीराबाद में सभा, शाम के 6.25 बजे अजमेर में रोड शो करेंगे। उनका 16 को भी राजस्थान दौरा प्रस्तावित था, लेकिन ऐनवक्त पर उसे निरस्त करना पड़ा। उनकी जगह स्मृति ईरानी ने सभाओं को संबोधित किया। वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पावटा में आमसभा करेंगे। इसके बाद विराटनगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क, सांगानेर में पर्वतीय समाज के साथ पर्वतीय समाज भवन में सामाजिक संवाद और झोटवाड़ा में उत्तराखंड प्रवासियों के साथ सभा करेंगे।

गडकरी टोडाभीम में करेंगे विजय संकल्प सभा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार से राजस्थान प्रवास पर हैं। गुरुवार को उन्होंने झोटवाड़ा और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में सभा के साथ ही भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में रोड शो किया था। गडकरी शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता के बाद शाम 4 बजे टोडाीभीम में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।

असम सीएम की होंगी तीन सभाएं

भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा दो दिन राजस्थान प्रवास पर रहकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगे। उनकी शुक्रवार को तीन सभाएं होंगी। दोपहर 12.50 बजे दांतारामगढ़, दोपहर 2.40 बजे खण्डेला और शाम 4.30 बजे चौमूं में सरमा की विजय संकल्प सभा होगी। सरमा शनिवार को खैरवाड़ा, सलूम्बर और बागीदौरा में विजय संकल्प सभाएं करेंगे।