राजस्थान चुनावों से पहले भाजपा में पड़ी बड़ी फुट, 20 बड़े नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा
राजस्थान इलेक्शन डेस्क, अजमेर उत्तर से चार बार के विधायक व वर्तमान चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. वासुदेव देवनानी को टिकट मिलने के बाद भाजपा से बगावत करने वाले ज्ञान सारस्वत के खिलाफ देवनानी समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार गैरसनातनी होने सम्बन्धित टिप्पणी कर रहे हैं. इससे खफा होकर अजमेर उत्तर भाजपा के 20 पदाधिकारियों ने अपना सामूहिक इस्तीफा दिया है. भाजपा पदाधिकारी अपना इस्तीफा लेकर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी के दफ़्तर पहुंचे लेकिन सोनी वहां नहीं मिले. इससे खफा होकर पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे जिला अध्यक्ष के कार्यालय पर ही चस्पा कर दिए.
इन्होंने दिया इस्तीफा
इस्तीफा देने वालों में वार्ड संख्या 34 के बूथ अध्यक्ष गौरव शर्मा, वार्ड 46 के जितेन्द्र सेन, वार्ड 45 कमल खत्री, वार्ड 64 के मनीष लोढ़ा, वार्ड 65 प्रदीप सिंह, वार्ड 76 के संकेत जोशी, वार्ड 60 रोहित देवड़ा, वार्ड 71 के दिनेश खटाणा, वार्ड 23 अमजद खान, वार्ड 69 के विमल शर्मा, दीनदया मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष टीना मोयल, मीडिया विभाग से लवीशा रामानी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हिमांशु वैष्णव, जिला मंत्री मोहित तुनवाल, दीनदयाल मंडल सह संयोजक विपुल गोयल, वार्ड 62 के प्रभारी आशीष ओझा, वार्ड 34 के बूथ महामंत्री श्याम सुन्दर जोशी, वार्ड 60 के बूथ प्रभारी नरेश कुमार वार्ड 69 के बूथ प्रभारी भरत कुमार, वार्ड 71 के बूथ अध्यक्ष मुकेश शर्मा शामिल हैं.
इसलिए दिए इस्तीफे
पार्टी के कार्यकर्ता दिनेश ने कहा कि इन दिनों सारस्वत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट डाली ज रही है. जिनमें सारस्वत व उनके साथियों को हिन्दू विरोधी व गैर सनातनी बताया जा रहा है. इसी से आहत होकर उन्होंने इस्तीफे दिए हैं.