Aapka Rajasthan

चुनावों ने शादियों के सीजन से पहले ही सजाया बारात का माहौल, अभिषेक चौधरी और भाटी घोड़े पर तो हाथी पर चढ़े डोटासरा

 
चुनावों ने शादियों के सीजन से पहले ही सजाया बारात का माहौल, अभिषेक चौधरी और भाटी घोड़े पर तो हाथी पर चढ़े डोटासरा

राजस्थान इलेक्शन डेस्क, देशभर में अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. 23 नवंबर यानी देवउठनी ग्यारस से एक बार फिर शहनाई की गूंज आपको सुनाई देगी. लेकिन इससे पहले ही राजस्थान विधानसभा चुनाव में बारात जैसा माहौल दिखने लगा है. दरअसल, जन समर्थन पाने के लिए नेता अनोखे तरीके अपना रहे हैं. कोई घोड़ी तो कोई हाथी पर चढ़कर दूल्हे के अंदाज में जनता के बीच वोट मांगने जा रहा है.


गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर झोटवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधर,  शिव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. अभिषेक चौधरी और रविंद्र सिंह भाटी घोड़ी पर चढ़कर दूल्हे के अंदाज में जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं. वहीं गोविंद सिंह डोटासरा एक रोड शो के दौरान हाथी पर बैठकर निकलते नजर आ रहे हैं.

जनता को पसंद आ रहा है नेताओं का ये अंदाज

प्रत्याशियों का घोड़ी या हाथी पर बैठकर अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार करना चर्चा का विषय बन गया है. उनका ये अंदाज लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है. शायद यही वजह है कि प्रचार के लिए ऐसे पैंतरे अपनाने वाले नेताओं की सभाओं में भीड़ भी काफी नजर आ रही है. नेताओं के साथ आम जनता भी प्रचार करने के ऐसे अनोखे तरीकों को इंजॉय कर रही है.


महिलाओं के साथ नाचते डोटासरा का वीडियो भी हुआ वायरल

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से शेयर किया जा रहा है जिसमें वह महिलाओं के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में महिलाएं कुछ लोकगीत गाती हुई भी सुनाई दे रही हैं. डोटासरा का ये देसी अंदाज देखकर हर कोई हैरान है. जनता भी अपने नेताओं को ऐसे अंदाज में देखकर उनका पूरे उत्साह से स्वागत कर रही है.