चुनावों ने शादियों के सीजन से पहले ही सजाया बारात का माहौल, अभिषेक चौधरी और भाटी घोड़े पर तो हाथी पर चढ़े डोटासरा

राजस्थान इलेक्शन डेस्क, देशभर में अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. 23 नवंबर यानी देवउठनी ग्यारस से एक बार फिर शहनाई की गूंज आपको सुनाई देगी. लेकिन इससे पहले ही राजस्थान विधानसभा चुनाव में बारात जैसा माहौल दिखने लगा है. दरअसल, जन समर्थन पाने के लिए नेता अनोखे तरीके अपना रहे हैं. कोई घोड़ी तो कोई हाथी पर चढ़कर दूल्हे के अंदाज में जनता के बीच वोट मांगने जा रहा है.
जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने आज प्रगति यात्रा भैंसावा पहुँची, अपणैत से लबालब आत्मीय लोगों के स्नेह और समर्थन से आत्मानुभूत हूँ, आपका समर्थन और मेरा समर्पण झोटवाड़ा के कल को निर्देशित करेंगे। आप लोगों का स्नेह बना रहे, हम जीतेंगे, कांग्रेस जीतेगी, झोटवाड़ा जीतेगा, विकास जीतेगा।… pic.twitter.com/QDw1D3EADd
— Abhishek Choudhary (@withabhinsui) November 20, 2023
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर झोटवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधर, शिव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. अभिषेक चौधरी और रविंद्र सिंह भाटी घोड़ी पर चढ़कर दूल्हे के अंदाज में जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं. वहीं गोविंद सिंह डोटासरा एक रोड शो के दौरान हाथी पर बैठकर निकलते नजर आ रहे हैं.
#जन_संकल्प_यात्रा के दौरान #सुंदरा पहुंचने पर वहां के लोगों द्वारा बड़ी आत्मीयता भरा स्वागत किया गया साथ ही सभी स्थानीय लोगों ने मुझे यह विश्वास दिलाया की आने वाली 25 नवंबर को सबसे ज्यादा मतदान #बैलेट_नं_9 के #चुनाव_चिन्ह_सेब 🍎 पर पड़ेगा। pic.twitter.com/3BdE4TA1J2
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) November 19, 2023
जनता को पसंद आ रहा है नेताओं का ये अंदाज
प्रत्याशियों का घोड़ी या हाथी पर बैठकर अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार करना चर्चा का विषय बन गया है. उनका ये अंदाज लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है. शायद यही वजह है कि प्रचार के लिए ऐसे पैंतरे अपनाने वाले नेताओं की सभाओं में भीड़ भी काफी नजर आ रही है. नेताओं के साथ आम जनता भी प्रचार करने के ऐसे अनोखे तरीकों को इंजॉय कर रही है.
आत्मीय स्नेह के अद्धभुत पल
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 20, 2023
लक्ष्मणगढ़ के जन-जन का अटूट विश्वास और प्रेम अविस्मरणीय है, हृदय की गहराई से आभार।#कांग्रेस_फिर_से #कांग्रेस_की_लहर pic.twitter.com/p7Z9ElBXFo
महिलाओं के साथ नाचते डोटासरा का वीडियो भी हुआ वायरल
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से शेयर किया जा रहा है जिसमें वह महिलाओं के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में महिलाएं कुछ लोकगीत गाती हुई भी सुनाई दे रही हैं. डोटासरा का ये देसी अंदाज देखकर हर कोई हैरान है. जनता भी अपने नेताओं को ऐसे अंदाज में देखकर उनका पूरे उत्साह से स्वागत कर रही है.
ये अपार स्नेह अनमोल है🙏
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 18, 2023
माताओं-बहनों का ये प्यार मेरी पूंजी है। #कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/0PwAZCKRcY