Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश में ईस्टर्न कैनाल बना कांग्रेस के लिए चुनावी हथियार, कांग्रेस ने मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरा

 
Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश में ईस्टर्न कैनाल बना कांग्रेस के लिए चुनावी हथियार, कांग्रेस ने मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में मिशन 2023 की तैयारियों के चलते अब कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे आमने—सामने खड़ी होती दिखाई दी है। राज्य के करौली विवाद के बाद अब ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत व राज्य के जलदाय मंत्री महेश जोशी आमने सामने आ गए। एक कार्यक्रम में जब जोशी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे की याद दिलाई तो शेखावत ने उन्हें टोकते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कभी भी परियोजना को दर्जा देने का वादा नहीं किया। जिस पर सीएम गहलोत सहित पीसीसी चीफ ने ट्वीट कर उनको घेरा और पीएम मोदी के वादा किए वीडियों शेयर कर उनसे इस्तीफे की मांग कर डाली।

अलवर से जयपुर जा रहीं रोड़वेज बस और ईटों से भरे ट्रैक्टर में भीषण भिडंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

01

वहीं, दूसरी ओर गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत को सन्यास लेने की नसीहत देते हुए यह तक कह दिया कि मुख्यमंत्री गहलोत के बयानों में मुझे जोधपुर में उनके पुत्र की हार की खीझ सुनाई देती है। वे आज तक जोधपुर लोकसभा सीट का परिणाम भुला नहीं पाए हैं। कांग्रेस की ओर से महेश जोशी और गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता ट्विटर पर लगातार शेखावत को घेर रहे थे, लेकिन जवाब में शेखावत का साथ देने के लिए राजस्थान भाजपा के बड़े नेताओं की तरफ से कोई बयान या ट्वीट सामने नहीं आया। हालांकि अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है, जो इस बात का संकेत है कि इस जुबानी जंग में प्रदेश भाजपा नेता भी शेखावत के साथ जुड़ गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि एआरसीपी को चुनावी हथियार बनाकर ट्विटर पर जंग करने से कुछ नहीं होगा, बल्कि धरातल पर ईमानदारी के साथ तथ्य और बात रखें।

झुंझुनूं में आठ साल की मासूम के साथ 70 साल के वृद्ध ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

02


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अब तक जो जानकारी उन्हें मिली है, उसमें दूसरे प्रदेशों की सरकार तो इस परियोजना में रुचि रखती हैं लेकिन यहां की सरकार इसमें सियासत कर रही है। पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि इस मामले में ट्विटर पर जुबानी जंग के अलावा धरातल पर कुछ नहीं किया। केवल और केवल सियासी माइलेज लेने की कोशिश की जा रही है। वही, ईस्टर्न कैनाल को लेकर आज कांग्रेस 13 जिलों में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज से विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गई है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ईस्टर्न ​कैनाल मामले पर ट्वी कर बताया है कि यह उनका हक है और वे इसे लेकर रहेंगे।