खून से सना है भारत की इस सबसे साफ़ नदी का इतिहास, वायरल वीडियो में देखें इस रामायण और महाभारत कनेक्शन
जब भी किसी नदी की बात होती है तो लोग इसकी सफाई को लेकर जरूर करते हैं. शिकायत रहती है कि भारत में नदियां काफी गंदी रहती है. लेकिन, भारत में एक ऐसी नदी है, जो अपनी सफाई की वजह से ही जानी जाती है.
ये इतनी साफ है कि इस नदी में नीचे पत्थरों को आराम से देखा जा सकता है और दिखने में एक कांच की तरह हैं. जी हां, इस नदी की सफाई का अंदाजा तो आपको नीचे दी गई तस्वीरों से लग जाएगा.
इस नदी का नाम है उमनगोट. उमनगोट नदी को डौकी भी कहा जाता है. डौकी एक छोटा सा कस्बा है, जो भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर है. यह शिलॉन्ग से 95 किलोमीटर है.
डौकी में भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेड रूट है, जहां से कई ट्रक गुजरते हैं. साथ ही मछुआरों के लिए मछली पकड़ने का भी ये पसंदीदा स्पॉट है.
इसे भारत की सबसे साफ नदी माना जाता है, जो दिखने में कांच की तरह दिखती है. इस पर चलने वाली नावें ऐसे लगती है कि वो हवा में तैर रही हैं.
यह एक गांव मॉयलननोंग से गुजरती है. इस गांव की खास बात ये है कि साक्षरता में भी यह गांव काफी आगे है. नदी कि सफाई भी यहां के लोगों के शिक्षित होने का सुबूत पेश करती है. यह एक्वेरियम की तरह साफ दिखती है.