Aapka Rajasthan

राजस्थान का 500 साल पुराना वो चमत्कारी पेड़ जो है संतान प्राप्ति के लिए लोगों की आस्था का केंद्र, मान्यता जान रह जायेगें दंग

 
राजस्थान का 500 साल पुराना वो चमत्कारी पेड़ जो है संतान प्राप्ति के लिए लोगों की आस्था का केंद्र, मान्यता जान रह जायेगें दंग
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधे ऐसे हैं, जो कि पूजनीय हैं, इनकी पूजा करने से जीवन में सुख-शांति सहित जीवन की कई तरह की समस्याएं दूर होती हैं और ग्रह दोषों से भी राहत मिलती है. मानें तो सब कुछ है इस दुनिया में अगर ना मानें तो कुछ भी नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहें है क्योंकि जो बात हम आपको बताने जा रहें हैं उसे सुन शायद आपको यकीन ना हो लेकिन ये सच है. आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहें हैं जो लगभग चार सौ-पांच सौ सालों से अडिग होकर खड़ा हुआ है. दरअसल जैसलमेर के भादरिया राय मंदिर‌ स्थित जूनी जाळ नामक‌ पेड़ लोगों की आस्था के एक बड़े केंद्र के रूप में जाना जाता है. दूर दूर से लोग अपनी अर्जियां लेकर यहां पहुंचते हैं. ऐसा अधिकतर मंदिरों या फिर आश्रम में देखा जाता है कि लोग पेड़ की पूजा करने के साथ मन्नत मांगते हैं.  यहां लोग संतान प्राप्ति के लिए रक्षा सूत्र व धागा बांधते है.

वहीं, मंदिर के ट्रस्ट से जुड़े लोगों तथा पुजारी अनिल कुमार शर्मा के मुताबिक, आज से लगभग 500 साल पहले बीकानेर के तत्कालीन शासक ने मॉं शक्ति का ध्यान कर यहाँ पर एक सूखी लकड़ी को गाढ़ा जो कुछ ही दिनों में विशाल हरे भरे जाळ पेड़ का रूप ले लिया. जैसलमेर व परमाणु नगरी पोखरण के बीच स्थित यह मंदिर तथा जूनी जाळ मुख्य मार्ग से 7 किलोमीटर अंदर है. यहाँ पर नवरात्र व भाद्रपद माह में विशाल मेला लगता है.