Aapka Rajasthan

Rajasthan Diwas 2023: राजस्थान स्थापना दिवस 2023 पर जानिए इसकी स्थापना से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण फैक्ट्स के बारे में

Rajasthan Foundation Day 2023: राजस्थान वासियों के लिए 30 मार्च का दिन बेहद खास है, क्योंकि इस दिन राज्य अपना स्थापना दिवस मना रहा है, जिसे राजस्थान दिवस और राजस्थान स्थापना दिवस के तौर पर भी जाना जाता है। तो आईये जानते हैं राजस्थान स्थापना दिवस ओर राजस्थान से जुड़े कुछ फैक्ट.....

 
Rajasthan Foundation Day 2023

राजस्थान स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को मनाया जाता है। 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का राजस्थान संघ बनाया गया था। जिसे बाद में राजस्थान कहा गया. जिसके बाद राजस्थान दिवस की घोषणा हुई। राजस्थान का मतलब राजाओं का स्थान होता है। इसका तात्पर्य तत्कालीन सामाजिक परिवेश से था क्योंकि जिन रियासतों का विलय किया गया था वे सभी राजपूत, गुर्जर, मौर्य और जाट राजाओं के अधीन रह चुके थे। 

प्राचीन समय में राजस्थान में क्षत्रिय राजपूत वंश के राजाओं का शासन था। जिनमें जालौर और मेवाड़ प्रमुख थे। राजपूत जाति के विभिन्न वंशो ने इस राज्य के विविध भागों पर अपना कब्जा जमा लिया तो उन भागों का नामकरण अपने-अपने वंश, क्षेत्र की प्रमुख बोली अथवा स्थान के अनुरूप कर दिया। ये राज्य थे- उदयपुर , डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जोधपुर , बीकानेर , किशनगढ़, (जालोर) सिरोही, कोटा , बूंदी, जयपुर, अलवर, करौली, झालावाड़ और टोंक।

Rajasthan Diwas 2022: राजस्थान स्थापना दिवस 2022 पर जानिए इसकी स्थापना से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण फैक्ट्स के बारे में 

ब्रिटिशकाल में राजस्थान ‘राजपूताना’ नाम से जाना जाता था। राजा महाराणा प्रताप अपनी असधारण राज्यभक्ति और शौर्य के लिए जाने जाते हैं। इन राज्यों के नामों के साथ-साथ इनके कुछ भू-भागों को स्थानीय एवं भौगोलिक विशेषताओं के परिचायक नामों से भी पुकारा जाता रहा है। पर तथ्य यह है कि राजस्थान के अधिकांश तत्कालीन क्षेत्रों के नाम वहां बोली जाने वाली प्रमुखतम बोलियों पर ही रखे गए थे।

उदाहरण के तौर पर ढ़ूंढ़ाडी-बोली के इलाकों को ढ़ूंढ़ाड़ (जयपुर) कहते हैं। ‘मेवाती’ बोली वाले निकटवर्ती भू-भाग अलवर को ‘मेवात’, उदयपुर क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली ‘मेवाड़ी’ के कारण उदयपुर को मेवाड़, ब्रजभाषा-बाहुल्य क्षेत्र को ‘ब्रज’, ‘मारवाड़ी’ बोली के कारण बीकानेर-जोधपुर इलाके को ‘मारवाड़’ और ‘वागडी’ बोली पर ही डूंगरपुर-बांसवाडा अदि को ‘वागड’ कहा जाता रहा है।

डूंगरपुर तथा उदयपुर के दक्षिणी भाग में प्राचीन 56 गांवों के समूह को “छप्पन” नाम से जानते हैं। माही नदी के तटीय भू-भाग को ‘कोयल’ तथा अजमेर के पास वाले कुछ पठारी भाग को ‘उपरमाल’ की संज्ञा दी गई है।

Rajasthan Diwas 2022: राजस्थान स्थापना दिवस 2022 पर जानिए इसकी स्थापना से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण फैक्ट्स के बारे में 

ऐसे हुआ राजस्थान का एकीकरण

राजस्थान 30 मार्च 1949 को भारत का एक ऐसा प्रांत बना, जिसमें तत्कालीन राजपूताना की ताकतवर रियासतें विलीन हुईं। भरतपुर के जाट शासक ने भी अपनी रियासत का विलय राजस्थान में किया था। राजस्थान शब्द का अर्थ है: ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि ये राजपूत राजाओं से रक्षित भूमि थी इस वजह से इसे राजस्थान कहा गया, भारत के संवैधानिक-इतिहास में राजस्थान का निर्माण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।

आजादी की घोषणा के साथ ही राजपूताना के देशी रियासतों के मुखियाओं में स्वतंत्र राज्य में भी अपनी सत्ता बरकरार रखने की होड़ सी मच गई थी, उस समय वर्तमान राजस्थान की भौगालिक स्थिति के नजरिये से देखें तो राजपूताना के इस भूभाग में कुल 22 देशी रियासतें थी। इनमें एक रियासत अजमेर-मेरवाडा प्रांत को छोड़ कर शेष देशी रियासतों पर देशी राजा महाराजाओं का ही राज था।

अजमेर-मेरवाडा प्रांत पर ब्रिटिश शासकों का कब्जा था, इस कारण यह तो सीघे ही स्वतंत्र भारत में आ जाती, मगर शेष इक्कीस रियासतों का विलय होना यानि एकीकरण कर ‘राजस्थान’ नामक प्रांत बनाया जाना था। सत्ता की होड़ के चलते यह बड़ा ही दूभर लग रहा था, क्योंकि इन देशी रियासतों के शासक अपनी रियासतों के स्वतंत्र भारत में विलय को दूसरी प्राथमिकता के रूप में देख रहे थे। उनकी मांग थी कि वे सालों से खुद अपने राज्यों का शासन चलाते आ रहे हैं, उन्हें इसका दीर्घकालीन अनुभव है, इस कारण उनकी रियासत को ‘स्वतंत्र राज्य’ का दर्जा दे दिया जाए।

करीब एक दशक की ऊहापोह के बीच 18 मार्च 1948 को शुरू हुई राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया कुल सात चरणों में एक नवंबर 1956 को पूरी हुई। इसमें भारत सरकार के तत्कालीन देशी रियासत और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके सचिव वीपी मेनन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इनकी सूझबूझ से ही राजस्थान के वर्तमान स्वरुप का निर्माण हो सका।

Rajasthan Diwas 2022: राजस्थान स्थापना दिवस 2022 पर जानिए इसकी स्थापना से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण फैक्ट्स के बारे में 

जानें राजस्थान से जुड़े  फैक्ट्स

  • कुल 22 रियासतों को मिलाकर एक राज्य बनाया गया था। 
  • क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। 
  • हीरा लाल शास्त्री राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री थे। 
  • राजस्थान में मौजूद चित्तौरगढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, गगरांव, आमेर और जैसलमेर का किला यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया जा चुका है। 
  • बीते 71 सालों में राजस्थान की आबादी में तेजी से इजाफा हुआ है. 1951 में इसकी आबादी 1.59 करोड़ थी. वहीं, अभी इसकी आबादी 6.89 करोड़ है। 

Rajasthan Diwas 2022: राजस्थान स्थापना दिवस 2022 पर जानिए इसकी स्थापना से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण फैक्ट्स के बारे में 
सात चरणों में हुआ राजस्थान का गठन

  1. 18 मार्च, 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली रियासतों का विलय होकर ‘मत्स्य संघ’ बना. धौलपुर के तत्कालीन महाराजा उदयसिंह राजप्रमुख और अलवर राजधानी बनी। 
  2. 25 मार्च, 1948 को कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, किशनगढ़ औ शाहपुरा का विलय होकर राजस्थान संघ बना। 
  3. 18 अप्रॅल, 1948 को उदयपुर रियासत का विलय. नया नाम ‘संयुक्त राजस्थान संघ’ रखा गया. उदयपुर के तत्कालीन महाराणा भूपाल सिंह राजप्रमुख बने। 
  4. 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना था. यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है। 
  5. 15 अप्रैल, 1949 को ‘मत्स्य संघ’ का वृहत्तर राजस्थान संघ में विलय हो गया। 
  6. 26 जनवरी, 1950 को सिरोही रियासत को भी वृहत्तर राजस्थान संघ में मिलाया गया। 
  7. 1 नवंबर, 1956 को आबू, देलवाड़ा तहसील का भी राजस्थान में विलय हुआ, मध्य प्रदेश में शामिल सुनेल टप्पा का भी विलय हुआ।