राजस्थान के इस शहर में मिलती है भीनमाल की प्रसिद्ध जूती, कशीदाकारी ऐसी की लोग हो जाते हैं दीवाने
जूतियों का बना आकर्षण केंद्र
जूतियों का सबसे आकर्षक हिस्सा है उनके ऊपरी हिस्से में किया जाने वाला कशीदा. इस कशीदे की वजह से ही इन जूतियों के आकर्षण में चार चांद लग जाते हैं. ऐसी कशीदाकारी से इन जूतियों को न केवल खूबसूरत बनाया जाता है, बल्कि इसी की वजह से यह ग्राहक का दिल भी जीत लेती हैं.बाड़मेर शहर के सिटी सेंटर स्थित द थार लेदर आर्ट में भीनमाल की प्रसिद्ध जूती मिल रही है. यहां 800 रुपये से लगाकर 3000 रुपये तक की मोजड़ी मिल रही है. सबसे खास बात यह है कि इसमें हाथ से कशीदाकारी की जाती है जोकि जूती की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.दुकानदार रमेश कुमार जीनगर बताते है कि प्रदेश के कई जिलों में जूतियां बनाई जाती है लेकिन भीनमाल जुतिया’ के नाम से विख्यात जूतियां भीनमाल के नाम से बिकती है. भीनमाल की जूतियों’ की विशेषता इनकी आकर्षक बनावट, इनका हल्कापन और पहनने में आरामदायक होना है.
