Aapka Rajasthan

Khatu Shyam Ji में मिलती है ठहरने के लिए होटल से भी सस्ती धर्मशाला, एसी रूम के साथ देते हैं खाने की सुविधा

 
Khatu Shyam Ji में मिलती है ठहरने के लिए होटल से भी सस्ती धर्मशाला, एसी रूम के साथ देते हैं खाने की सुविधा

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, दुनियाभर में खाटू श्याम जी के भक्‍तों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। बता दें कि खाटू श्‍याम मंदिर राजस्थान के चर्चित मंदिरों में से एक है। उन्‍हें हारे का सहारा कहा जाता है। खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्‍तों को काफी परेशानी होती है, लेकिन अब उनकी ये यात्रा आसान होने वाली है। रेल मंत्रालय कुछ ऐसी योजना बना रहा है कि यात्री अपने शहर से सीधे खाटू श्‍याम जी पहुंच पाएंगे। राजस्थान के सीकर में स्थित इस मंदिर में हर दिन 30 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं। भक्‍तों को पहले रींगस पहुंचना पड़ता है। फिर यहां से सार्वजनिक परिवहन से मंदिर तक का रास्‍ता तय करना पड़ता है। यहां आने वाले यात्रियों के मन में सवाल रहता है कि यहां ठहरे कहां। तो चिंता मत कीजिए। यहां हम आपको कुछ ऐसी धर्मशालाओं के बारे में बता रहे हैं, जहां कुल 600 रुपए में आप एसी रूम मिल जाएगा।

​सांवरिया धर्मशाला- ​

यह धर्मशाला ,खाटू श्‍याम जी से कुल 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आप फैमिली या फ्रेंड्स क साथ खाटू श्याम जी गए हैं, तो यह आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है। यहां 3 बेड वाले एसी रूम कुल 1100 रुपए में मिल जाएगा। आप चाहें, तो ऑफलाइन या फिर पहले से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। ​हैदराबाद धर्मशाला खाटू श्याम जी- ​ खाटू श्‍याम जी के मंदिर के पास ही एक धर्मशाला है, जो श्री श्‍याम प्रचार मंडल हैदराबाद की है। दो लोगों के ठहरने के लिए यह धर्मशाला बहुत अच्‍छी है। आपको 2 बेड वाले रूम के लिए कुल 600 रु खर्च करनेे होंगे।

​होटल राधे की हवेली- ​

खाटू श्याम जी मंदिर के साथ ही राजस्थान के ठाठ बाट का मजा लेना चाहते हैं, तो होटल राधे की हवेली में जरूर ठहरें। हो सकता है कि यहां रुकना थोड़ा महंगा पड़े, लेकिन यहां की सर्विस देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। यहां जाने के लिए पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करना बेस्‍ट है,क्‍योंकि पीक टाइम में यह फुल रहती है। यहां आने वालों की मेहमानवाजी बहुत अच्‍छे से होती है। मेहमानों को पारंपरिक राजस्‍थानी भोजन परोसा जाता है। ​श्री खाटू श्‍याम सरकार चैरिटेबल ट्रस्‍ट- ​ ये धर्मशाली भी खाटू श्‍याम मंदिर से सिर्फ 500 मीटर दूर है। आप पैदल भी जा सकते हैं। यहां 3 बेड वाला एसी रूम 700 रूपए में आपको मिल जाएगा। यहां नॉन-एसी रूम की भी सुविधा है। यहां ऑनलाइन रिव्‍यू के चलते साफ सफाई का खास ख्‍याल रखा जाता है।

​हरियाणा धर्मशाला​

खाटू रोडवेज बस स्टैंड से 0.1 किमी दूर स्थित, श्री श्याम हरियाणा धर्मशाला साफ सुथरी और सस्‍ती धर्मशाला है। यहां नॉन एसी रूम आपको 400-700 रुपए में मिलेगा। वहीं एसी रूम 700 रुपए में मिल सकते हैं। धर्मशाला में आपको सुबह की चाय उपलब्ध हो जाती है, जिसके लिए 10 रुपए अलग से लिए जाते हैं। यहां के भोजनालय में ही भोजन परोसा जाता है। वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। ​यादव धर्मशाला- ​ आप खाटू श्याम दर्शन करने आये हैं,तो मंदिर के पास ही स्थित यादव धर्मशाला में रुक सकते है। यहां मात्र 500 रुपए में आपको एसी रूम मिल जाएगा। यदि आप 5 लोग या इससे ज्यादा हैं, तो आप एक्स्ट्रा बेड की सुविधा ले सकते हैं, जिसके लिए 100 रुपए प्रति बेड का चार्ज लगता है।