Aapka Rajasthan

यदि गर्मी की छुट्टियों का लेना चाहते है आनंद तो ये 5 हिल स्टेशन आपके लिए खास, एक बार करे विजिट

 
यदि गर्मी की छुट्टियों का लेना चाहते है आनंद तो ये 5 हिल स्टेशन आपके लिए खास, एक बार करे विजिट 

राजस्थान दर्शन डेस्क, माउंट आबू  को राजस्थान का मसूरी भी कहा जाता है. अरावली की हरी-भरी पहाड़ियों और नक्‍की झील से घिरा यह स्‍थान गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन हो सकता है. यहां कई ऐतिहासिक मंदिर और वास्तुकला से पूर्ण जगहें हैं. यहां का नेशनल पार्क, दिलवाड़ा मंदिर और नक्‍की झील पर बोटिंग एन्जॉय करना काफी रोमांचक हो सकता है.

Canva

सज्जनगढ़ पैलेस अपनी खूबसूरती के लिए राजस्थान ही नहीं, पूरे देश में जाना जाता है. यहां कई झील हैं जहां आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं. इस पैलेस का निर्माण सज्जन सिंह ने करवाया था जिसे बाद में महाराणा फतेह सिंह ने पूरा किया. इस पैलेस से सनसेट और सनराइज का आनंद आप उठा सकते हैं. 

caanva

अचलगढ़ हिल अरावली रेंज में बसा राजस्थान के बेस्ट हिल स्टेशनों में से एक है. यह माउंट आबू से लगभग 11 किमी की दूरी पर स्थित है. चारों तरफ हरियाली और वैली आपको अंदर से आत्‍मविभोर कर सकती है. अचलगढ़ की चोटी से आप माउंट आबू शहर की खूबसूरती को देख सकते हैं. 

Canva

रणकपुर अरावली रेंज में बसा एक गांव है जहां का कुम्भलगढ़ किला एक दर्शनीय स्‍थल है. यहां आप कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में सफारी भी कर सकते हैं. इसके अलावा यह हिल स्टेशन अपने हरे भरे जंगल और खूबसूरत आर्ट के लिए जाना जाता है.यह जगह राजस्थान की ठंडी और शांत जगह है.

Canva

गुरु शिखर माउंट आबू हिल स्टेशन के पास है. अगर आप भीड़-भाड़ से दूर शांत जगह पर समय गुजारना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन हिल स्टेशन होगा. यहां दत्तात्रेय मंदिर काफी प्रचलित है और आप यहां ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं.