Aapka Rajasthan

राजस्थान के इस जिले में टैंकर-कार भिड़ंत में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, टक्कर से कार के परखच्चे उड़े

 
राजस्थान के इस जिले में टैंकर-कार भिड़ंत में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, टक्कर से कार के परखच्चे उड़े

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क - प्रतापगढ़ में टैंकर-कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात 8 बजे धारियावाड़ के माना गांव के बिजली घर के सामने जजालारा रोड पर हुआ। हादसे का वीडियो मंगलवार को सामने आया। केशरियावाड़ थानाधिकारी रमेश चंद ने बताया कि कार सवार कल्पेश लोहार (33) निवासी चरी और उसका दोस्त लोकेश मीना (26) निवासी केशरियावाड़ कार से किसी पारिवारिक काम से नितावा गांव जा रहे थे। इस दौरान माना गांव के बिजली घर के सामने देवली से धारियावाड़ जा रहे टैंकर से कार की भिड़ंत हो गई।

ग्रामीणों ने दोनों को कार से बाहर निकाला
टक्कर के कारण यू-टर्न लेते समय कार क्षतिग्रस्त हो गई। इससे दोनों युवक उसमें फंस गए। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, तब तक कल्पेश लोहार की मौत हो चुकी थी। दूसरे लोकेश मीना की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि कल्पेश ड्राइवर था। 

लोकेश मजदूरी करता था। लोकेश के दो भाई हैं। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। कल्पेश की दो छोटी बहनें हैं। वह अपने माता-पिता के साथ रहता था। कल्पेश का परिवार किराना दुकान चलाता है।नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के छात्रों से भरी वॉल्वो बस नागौर में पलट गई। हादसे में 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में 24 से ज्यादा छात्र घायल हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है।