Aapka Rajasthan

Pratapgarh अरनोद, पीपलखूंट उपखंड में मूसलाधार बारिश, टीन-टप्पर उड़े

 
Pratapgarh अरनोद, पीपलखूंट उपखंड में मूसलाधार बारिश, टीन-टप्पर उड़े

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क,  प्रतापगढ़ पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रतापगढ़ जिले में भी मौसम पलट गया। जिले में गत तीन दिनों सें बारिश और अंधड़ से नुकसान हो रहा है। वहीं सोमवार को शाम को जिले के कई इलाकों में मेघगर्जना के साथ तेज बारिश हुई। बारिश के चलते वैशाख में भादों का अहसास हुआ। इसके साथ ही तेज बारिश का दौर रुक-रुककर जिले में देर शाम तक जारी रहा। जिले में सोमवार सुबह से ही उमस और गर्मी का दौर रहा। दोपहर को आसमान में काले बादल छाने लगे। इसके साथ ही चार बजे अरनोद, दलोट, पीपलखूंट इलाके में मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के चलते सड़कें दरिया बन गई। इससे नालों में भी पानी बहने लगा। वहीं बारावरदा इलाके में रविवार शाम को अंधड़ के साथ बारिश होने से कई मकानों में नुकसान हुआ। मकानों के चद्दर उड़ गए।

पीपलखूंट क्षेत्र में सोमवार सुबह से भारी गर्मी और उमस का अहसास रहा। इसके बाद दोपहर काले बादल छाने लगे। वहीं तेज बारिश शुरू हो गई। जो एक घंटे तक हुई। शाम तक रुक-रुककर बारिश का दौर चला। तेज हवा के साथ बारिश हुई। साथ में मक्का के आकार के ओले भी गिरे। वहीं अंधड़ के कारण कई गांवों में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के पावटीपाड़ा गांव में कई मकानों के छपरे गिर गए। जबकि कई जगह केलू टूट गए। ऐसे में लोगों को अपने आशियानों की चिंता सताने लगी है।

अंधड़ के साथ ओले गिरे, कई मकानों में नुकसान

मेरियाखेड़ी/बारावरदा. क्षेत्र में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। यहां रविवार शाम को अंधड़ के साथ ओले गिरे। जिससे कई मकानों में नुकसान हुआ। मेरियाखेड़ी, खेडा नासहिं माता में तेज आंधी व बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। खेड़ा नारसिंह माता के गांव भैरुघाटी, तलाया एवं खेडा नाहरसिंह माता में कई मकान के चद्दर उड गए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी जनहानि नहीं हुई। वहीं कहीं मकान की दीवारें रह गई हैं। लक्ष्मण, भैरुलाल, नवली, हीरालाल, नानुराम, हुकमीचंद, भेरुलाल, रायसिंह, प्रेमचंद, मन्नालाल, धापुडी के मकान के चद्दर उड़ गए। सीताराम तलाया, देवीलाल के कच्चे मकानों में नुकसान हुआ।