Pratapgarh सफेद आक के पौधे की जड़ों से बनी वीर गणेश की मूर्ति 11 साल पहले इंदौर से लाई गई थी

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ शहर में डाक बंगला रोड पर राज दरबार परिसर स्थित श्री विजय राघवजी मंदिर में विराजित श्री वीर गणेश की प्रतिमा की पूजा भक्त मनोकामना पूरी करने के लिए करते हैं। इस प्रतिमा की खासियत है कि श्वेत अर्क (सफेद आक) के पौधे की जड़ से 21 वर्ष में स्वयं निर्मित हुई थी। आक से बनी प्रतिमा अमूमन देखने को नहीं मिलती है। करीब डेढ़ फीट ऊंची इस प्रतिमा को 11 साल पहले सन् 2012 में इंदौर से लाकर यहां प्रतिष्ठित किया गया था। क्षेत्र के भक्तों में ये मूर्ति मनोरथ गणेश के नाम से भी विख्यात है। मनोरथ गणेश जी की प्रतिमा का स्वरूप वीर रूप में होने से वे "वीर गणेश" के रूप में यहां स्थापित हैं। इस मूर्ति की स्थापना प्रतापगढ़ स्थित इस मंदिर में राज परिवार के ज्योतिषी स्व. पंडित मदनलाल जोशी के परिजनों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर की गई थी।
इसके बाद से आज तक यहां की सेवा-पूजा विजय राघवजी मंदिर के पुजारी पंडित कैलाश जोशी, केदार जोशी द्वारा की जा रही है। पुजारी बताते हैं कि इंदौर में सिलावटपुरा स्थित मंदिर में सन् 1984 से एक मूर्ति की सेवा ब्रह्मलीन तेजकरण राठौर करते आ रहे थे। उनके परिवार के दामाद इंदौर निवासी सुभाष शर्मा को सपने में आक की जड़ से बनी ये प्रतिमा नजर आई। उन्होंने प्रतिमा को जमीन से निकालकर पहले घर और फिर मंदिर में भेंट की। मान्यता है कि किसी भी मंदिर में गणेशजी की दो मूर्ति की सेवा-पूजा एक साथ नही होती। इसलिए सुभाष शर्मा को विचार आया कि इस मूर्ति की स्थापना प्रतापगढ़ में डाक बंगला राज दरबार परिसर स्थित मंदिर में करवा दी जाए। इसी सोच से उन्हें तत्कालीन पुजारी द्वारा ब्रह्मलीन होने से एक दिन पहले अपने पौत्र कबीर राठौर को आज्ञा देकर यह मूर्ति सहर्ष और स्वेच्छा से भेंट दी ।
गणेश चतुर्थी आज, सार्वजनिक स्थान के साथ घर-घर में होगी स्थापना
गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक स्थानों के साथ - साथ घर-घर में गणपति स्थापना धूमधाम से की जाएगी। घर-घर में गणपतिजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी तथा अनन्त चतुर्दशी तक सेवा पूजा कर नदी, तालाब में विसर्जन करेंगे। गणपति स्थापना के तहत घर घर में रिद्धी सिद्धी के दाता भगवान श्रीगणेशजी की झांकियों के साथ आराधना, अनुष्ठान व पूजा के पश्चात लड्डू का भोग चढ़ाया जाएगा तथा व्रत रखा जाएगा। आगामी 10 दिनों तक विभिन्न मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों पर गणपति स्थापना कर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गणपतिजी की विशेष पूजा, अर्चना, आरती, भोग, विशेष झांकी सजाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गणपति स्थापना सार्वजनिक स्थल पर भी करने को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दर्जनों जगह- जगह गणपति स्थापना करने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मंगलवार को विधि विधान पूर्वक एवं शुभ मुहूर्त में गणपतिजी की मूर्ति स्थापित की जाएगी।