Aapka Rajasthan

Pratapgarh आज बरसेगा धन, बाजार में जमकर होगी खरीदारी

 
Pratapgarh आज बरसेगा धन, बाजार में जमकर होगी खरीदारी
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ रोशनी के पांच दिवसीय पर्व दीपोत्सव का आगाज मंगलवार से होगा। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है। बाजारों में भी सजावट की जा रही है। इस बार धनतेरस का पर्व मंगलवार को मनाई जाएगी। इसके तहत बाजारों में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। रोशनी का महापर्व पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज मंगलवार को धनतेरस के साथ होगा। दीपोत्सव के नजदीक आने के साथ ही शहर के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। सभी प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी के चलते बाजारों में लोगों की चहल-पहल भी शुरू हो र्गई है। पांच दिन तक चलने वाले इस पर्व का पहला दिन खरीदारी के नाम रहेगा। लोग बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण खरीदने के साथ शुरुआत करेंगे। बाजार रोशनी से सराबोर हो चुके हैं। धनतेरस को लेकर व्यापारियों ने भी तैयारियां कर ली है। बाजार में उत्साह का माहौल है। शहर समेत कस्बों, गांवों में दुकानें सज गई है। जहां पर खरीदारी चरम पर है। शहर में जगह-जगह सजावटी सामग्री व अन्य अस्थाई दुकानें भी लगाई गई हैं।

दुकानों पर ग्राहकी

इसके साथ शहर, कस्बों में बाजारों में भी सजावटी सामानों की दुकानें सजने गई हैं। इन दुकानों पर विभिन्न डिजाइनों की आकर्षक सामग्री मिल रही है। दुकानदार उम्मीद कर रहे हैं कि दीपोत्सव की खुशियों में बाजार में अच्छी बिक्री होगी। ऐसे में इलेक्ट्रिक दुकानों पर रंग-बिरंगी झालरों, एलईडी बल्व सहित आकर्षक उत्पाद मिल रहे हैं। वहीं घर-आंगन को सजाने के लिए भी सामानों की बिक्री शुरू हो गई है। शहर में कई इलेक्ट्रिक दुकानों पर दिवाली पर घर व प्रतिष्ठानों को जगमगाने के लिए लाइटिंग का सामान मिल रहा है। इसके अलावा स्थाई व अस्थाई दुकानों पर सजावटी सामान मिल रहे हैं।

चूपना गांव समेत क्षेत्र में दीपावली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके तहत लोग जहां तैयारियों तें जुट गए है। वहीं दूसरी ओर गांवों में दुकानें लगी हुई है। बस स्टैंड पर दीपावली त्योहार को देखते हुए काफी दुकानें लगी है। दुकानों पर घर सजाने का सामना, लक्ष्मी माता की तस्वीर समेत कई सामग्री की दुकानें सजी हुई है। दीपोत्सव पर विद्युत सजावट के लिए सामान में पहले चाइनीज आइटमों की मांग अधिक रहती थी। वहीं अब लोगों में स्वदेशी पर अधिक जोर है। ऐसे में स्वदेशी कंपनियों ने भी माल बाजार में उतारा है। इसके चलते इनकी बिक्री भी अच्छी हो रही है। व्यवसायी पंकज जैन ने बताया कि चाइनीज माल ज्यादा समय तक नहीं चल पाने के लिए लोग अब भारतीय ब्रांडेड कंपनियों की लाइटिंग लेना पसंद कर रहे हैं।