Pratapgarh आज बरसेगा धन, बाजार में जमकर होगी खरीदारी
दुकानों पर ग्राहकी
इसके साथ शहर, कस्बों में बाजारों में भी सजावटी सामानों की दुकानें सजने गई हैं। इन दुकानों पर विभिन्न डिजाइनों की आकर्षक सामग्री मिल रही है। दुकानदार उम्मीद कर रहे हैं कि दीपोत्सव की खुशियों में बाजार में अच्छी बिक्री होगी। ऐसे में इलेक्ट्रिक दुकानों पर रंग-बिरंगी झालरों, एलईडी बल्व सहित आकर्षक उत्पाद मिल रहे हैं। वहीं घर-आंगन को सजाने के लिए भी सामानों की बिक्री शुरू हो गई है। शहर में कई इलेक्ट्रिक दुकानों पर दिवाली पर घर व प्रतिष्ठानों को जगमगाने के लिए लाइटिंग का सामान मिल रहा है। इसके अलावा स्थाई व अस्थाई दुकानों पर सजावटी सामान मिल रहे हैं।
चूपना गांव समेत क्षेत्र में दीपावली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके तहत लोग जहां तैयारियों तें जुट गए है। वहीं दूसरी ओर गांवों में दुकानें लगी हुई है। बस स्टैंड पर दीपावली त्योहार को देखते हुए काफी दुकानें लगी है। दुकानों पर घर सजाने का सामना, लक्ष्मी माता की तस्वीर समेत कई सामग्री की दुकानें सजी हुई है। दीपोत्सव पर विद्युत सजावट के लिए सामान में पहले चाइनीज आइटमों की मांग अधिक रहती थी। वहीं अब लोगों में स्वदेशी पर अधिक जोर है। ऐसे में स्वदेशी कंपनियों ने भी माल बाजार में उतारा है। इसके चलते इनकी बिक्री भी अच्छी हो रही है। व्यवसायी पंकज जैन ने बताया कि चाइनीज माल ज्यादा समय तक नहीं चल पाने के लिए लोग अब भारतीय ब्रांडेड कंपनियों की लाइटिंग लेना पसंद कर रहे हैं।