Pratapgarh बड़े उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर, बकाया ज्यादा होने पर काटे जा रहे कनेक्शन
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, जिले में विद्युत निगम की ओर से बकाया वसूली का अभियान तेज कर दिया गया है। जिसके तहत विद्युत निगम की ओर से अब अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसमें निगम की ओर से सूचियां बनाकर अधिक समय से बकाया चल रहे उपभोक्ताओं के यहां निगम की टीम पहुंच रही है। जिसमें बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। गत वर्षों से निगम की ओर से उपभोक्ताओं पर बकाया की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। निगम सूत्रों के अनुसार जिले में विद्युत निगम का बकाया राशि 94 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। ऐसे में निगम की ओर से अभियान को लेकर सती कर दी गई है। गौरतलब है कि गत दिनों से निगम की ओर से बकाया वसूली को लेकर में कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। इसे देखते हुए निगम की ओर से बकाया वाले उपभोक्ताओं को समझाइश की जा रही है।
इसके बाद भी बकाया जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। जिले में विद्युत निगम की ओर से अभियान चलाया गया है। इसके तहत बिल नहीं जमा कराने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है। अभियान के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य अनुसार कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता एवं अधिषाषी अभियंताओं को लक्ष्य दिए गए हैं। जिसमें बकाया वाले उपभोक्ताओं को पहले समझाइश की जा रही है। इसके बाद भी बकाया जमा नहीं कराने पर विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है। निगम की ओर से जिले में कुल उपभोक्ताओं पर कुल बकाया 64 करोड़ 4 लाख 76 हजार रुपए बकाया है। इसमें से सबसे अधिक बकाया प्रतापगढ़ ओ एंड एम कार्यालय के तहत है। यहां कुल बकाया 23 करोड़ 7 हजार रुपए है। जबकि सबसे कम छोटीसादड़ी ग्रामीण क्षेत्र में है। यहां पर कुल 24.93 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं.
