Aapka Rajasthan

Pratapgarh ग्रामीणों ने कहा- गांव में सड़क नहीं तो हेलीकॉप्टर की सुविधा दी जाए

 
Pratapgarh ग्रामीणों ने कहा- गांव में सड़क नहीं तो हेलीकॉप्टर की सुविधा दी जाए

प्रतापगढ न्यूज़ डेस्क, जिले की पीपलखूंट तहसील के ग्राम पंचायत महुवाल के खोरापाड़ा गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। आजादी के दशकों बाद भी इस गांव में सडक़ नहीं बन सकी है। जिससे ग्रामीणों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पीपलखूंट के ठेंचला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर डॉ अंजलि राजोरिया से मांग की। जिसमें कहा कि या तो जल्द से जल्द सड़क बनाई जाए या फिर आपातकालीन स्थितियों में मरीजों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जाए। उनका कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

दो सौ परिवारों का गांव

ग्राम पंचायत महुवाल का गांव खोरापाड़ा में करीब 200 परिवारों की आबादी है। यहां आवागमन के लिए केवल पगडंडी रास्तों पर निर्भर रहना पड़ता है। जिससे बारिश के मौसम में समस्या और भी बढ़ जाती है। गांव के लोगों ने कई बार स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और पंचायत अधिकारियों को सडक़ निर्माण के लिए लिखित में आवेदन दिया, लेकिन आज तक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। स्थिति इतनी गंभीर है कि आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो जाता है।

बारिश में होती है अधिक परेशानी

ग्रामीणों ने बताया कि यहां बारिश में काफी परेशानी होती है। गत 27 अगस्त 2024 को गांव के सुखलाल की पत्नी बाबरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सडक़ न होने के कारण परिजनों को उन्हें खाट पर उठाकर तीन किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ा। पगडंडी वाले रास्ते में उन्हें एक घंटे से ज्यादा समय लगा, जिससे मरीज की जान पर खतरा मंडराने लगा। इस संबंध में तत्कालीन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने सडक़ निर्माण का आश्वासन दिया था। लेकिन चुनाव के बाद सरकार बदली। अधिकारी का तबादला हुआ और मामला ठंडे बस्ते में चला गया।