Aapka Rajasthan

Pratapgarh बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस पर किया प्रदर्शन

 
Pratapgarh बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस पर किया प्रदर्शन

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़  बरडिया व रठांजना जीएसएस से जुड़े गांवों में रात को कई घंटों पर बिजली बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जीएसएस पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस और निगम के अधिकारियों ने पहुंचकर समझाइश की। यहां पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रात्रि में विद्युत सप्लाई 4 घंटे तक बंद रहती है। जिससे उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं। इसे लेकर सुबह से लोग जीएसएस पहुंचे। जिसमें बरडिया, थड़ा, रठांजना, कोलवी, काजली खेड़ा, काजली, बिलाखेड़ा, भमेरिया आदि गांव के ग्रामीण आए। ग्रामीणों ने बरडिया जीएसएस का घेराव किया।

बरडिया जीएसएस पर कोई विद्युत विभाग के कर्मचारी नहीं मिले। आक्रोषित ग्रामीण रठांजना जीएसएस पहुंचे। वहां पर भी कोई अधिकारी नहीं होने से ग्रामीण भडक़ गए। सूचना पर रठांजना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां समझाइश कर लोगों शांत किया। इसके साथ ही यहां पहुंचे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।