Pratapgarh एसपी ने चलाया मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान, तस्करों पर लगेगी लगाम

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ हथुनिया थाना पुलिस ने एसपी अमित कुमार के निर्देशन में सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को मोटरसाइकिल से 11 किलो डोडा चूरा तस्करी करते पकड़ा है. हथुनिया थानाध्यक्ष शंभू सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस हथुनिया चौकी के सामने पहुंच गई और नाकाबंदी शुरू कर दी. नाकेबंदी के दौरान हथुनिया गांव से एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक पर काला बैग लाकर खड़ा हो गया. जब उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम अल्लाह नूर (30) पुत्र फकरू मोहम्मद अजमेरी निवासी हथुनिया बताया।
अवैध सामान होने के शक में जब पुलिस ने अल्लाह नूर के बैग की तलाशी ली तो बैग में 11 किलो डोडा पाउडर मिला. पुलिस ने डोडा चूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह डोडा चूरा कहां से लाया था और किसके पास ले जा रहा था.