Aapka Rajasthan

Pratapgarh सरपंच संघ ने ग्राम पंचायत कार्यालयों पर लगाई तालाबंदी

 
Pratapgarh सरपंच संघ ने ग्राम पंचायत कार्यालयों पर लगाई तालाबंदी

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़  पिछले करीब तीन वर्षों से ग्राम पंचायतों को राज्य सरकार की ओर से कोई राशि नहीं दिए जाने से नाराज सरपंचों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया है। इसके तहत कार्यालयों पर तालाबंदी की गई है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों के आर्थिक हालात बद से बद्तर हो चुके हैं। जिससे नाराज सरपंचों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों पर ताले जड़ दिए। राजस्थान सरपंच संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष अलखराम मीणा ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से राजस्थान सरकार ने एसएफ सी किश्त सहित कई योजनाओं की राशि पंचायतो को जारी नहीं की है। जिससे लम्बे समय से ग्राम पंचायतों के आर्थिक हालात पूरी तरह से चौपट हो गई है। वहीं केंद्र की ओर से मिलने वाली राशि भी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। जिससे परेशान होकर सभी सरपंच आंदोलन की राह पर है। सोमवार को पंचातय कार्यालयों पर ताला बंदी की गई है। वहीं मामले में सरकार की ओर से सुनवाई नहीं होने पर 12 जुलाई को सभी जिला मुख्यालय पर कलक्टर को ज्ञापन दिए जाएंगे। इसके बाद 18 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।