Pratapgarh महाराजा सूरजमल की छतरी तोड़ने का विरोध, कार्रवाई की मांग
Sep 28, 2024, 19:15 IST
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, बूंदी में महाराजा सूरजमल की 600 वर्ष पुरानी छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा तोड़ने के विरुद्ध श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, अंबिका बाणेश्वरी संस्थान और करणी सेना ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।अंबिका बाणेश्वरी संस्थान के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चिकलाड ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए और उनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।
ज्ञापन में महाराजा सूरजमल की छतरी को उसके उसी स्वरूप में पुनः स्थापित करने सहित हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा सूरजमल के नाम पर करने की मांग की है। इस अवसर पर श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, अंबिका बाणेश्वरी संस्थान और करणी सेना के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।