Aapka Rajasthan

Pratapgarh पीपलखूंट में तीन, छोटीसादड़ी में ढाई इंच बारिश

 
Pratapgarh पीपलखूंट में तीन, छोटीसादड़ी में ढाई इंच बारिश
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़  जिले में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं बुधवार को भी जिलेभर में बारिश हुई। अलसुबह तेज हवा के साथ करीब आधा घंटे तक बारिश हुई। जिससे नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ गई। वहीं बांसवाड़ा जिले के माही बांध के गेट खोलने के कारण पीपलखूंट इलाके की माही नदी में पानी की आवक बढ़ गई है। यहां नदी में वेग से पानी बह रहा है। बगत 24 घंटों के दौरान जिले में सर्वाधिक बारिश पीपलखूंट में 90 एमएम दर्ज की गई है। इसके साथ ही छोटीसादड़ी में 60 एमएम बारिश हुई। छोटीसादड़ी में रात को तेज बारिश में एक बाइक सवार दम्पती पानी में बह गया। इस पर पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित बचा लिया। वहीं दूसरी ओर तेज बारिश के कारण कई झरनेे भी वेग से गिर रहे हैं। भंवरमाता में एनिकट लबालब हो गया है। इस पर अभी चादर चल रही है।

बंबोरी में केलुपोश मकान ढहा, कोई जनहानि नहीं

बम्बोरी छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के बंबोरी गांव में मंगलवार रात को तेज बारिश के कारण पूरण जणवा का केलुलोश मकान की दीवार ढह गई। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य अपने ही अन्य घर में थे। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मकान के ढहने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मदद की। गौरतलब है कि बारिश के कारण कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही प्रतिनिधि मांगीलाल जणवा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

माही नदी में आवक तेज

पीपलखूंट माही बजाज सागर बांध के आठ गेट खुलने के बाद पीपलखूंट माही नदी में आवक तेज हो गई है। वहीं गत दिनों से हो रही भारी बारिश से नदी-नाले भी उफान पर है। पीपलखूंट की ग्राम पंचायत मोरवानीया में बारिश के कारण राजू मीणा का केलुपोश मकान ढह गया।