Pratapgarh अफीम किसान एक साल से भुगतान का इंतजार कर रहे हैं
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ सम्पूर्ण जिले में दो भाग प्रथम व द्वितीय डिविजन के करीब एक करोड़ का अफीम किसानों को भुगतान किया जाना है। विभाग के पास बजट आवंटित हो गया है। शीघ्र ही अफीम किसानों को के खातों में भुगतान ट्रांसफर कर दिया जाएगा। भुगतान से सम्बन्धित यदि किसी किसान को समस्या है तो विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। बी एन मीणा, जिला अफीम अधिकारी, छोटी सादड़ी करजू जिले में अफीम किसानों को गत वर्ष से सीपीएस पद्धति से मिलने वाला भुगतान का इंतजार अब तक है। इन किसानों को अब तक भी निर्धारित भुगतान नहीं किया गया है। जबकि इस वर्ष भी अफीम की फसल पक चुकी है।
किसानों ने बताया कि सीपीएस पद्धति के तहत किसानों ने नारकोटिक्स विभाग को आठ इंच के डोडे की तुलाई की थी। यह तुलाई करीब एक वर्ष पहले अप्रेल 2023 में की थी। किसानों ने बताया कि उपखण्ड छोटी सादड़ी के सभी ग्रामीणों क्षेत्रों से करीब 55 लाख रुपए नारकोटिक्स विभाग की ओर से नहीं दिया है। जिसके कारण किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने गत वर्ष का भुगतान अभी हुआ ही नहीं, जबकि इघ्स वर्ष की डोडे की तुलाई का समय भी नजदीक का रहा है। किसानों ने कई बार नारकोटिक्स विभाग को लिखित एवं मौखिक में अवगत भी कराया है। लेकिन हर बार विभाग की ओर से बजट नहीं होने का लेकर किनारा कर लेते है। किसानों ने बताया कि अफीम की खेती के दौरान काफी रुपए खर्च हो जाते है। जो स्वयं की जेब से खर्च कर खेती करनी पड़ती है। प्रतापगढ़ नारकोटिक्स विभाग की ओर से वर्ष 2022-23 के तहत सीपीएस पद्धति में जिले में कुल 1766 किसानों को लाइसेंस दिए गए थे। प्रत्येक किसान को कुल 10-10 आरी के लाइसेंस दिए गए थे। इसमें प्रतापगढ़ खंड में सीपीएस पद्धति के तहत एक हजार 202 लाइसेंस थे। छोटीसादड़ी खंड में सीपीएस पद्धति में 564 लाइसेंस थे।