Aapka Rajasthan

Pratapgarh हत्या का मुख्य आरोपी जंगल से गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

 
Pratapgarh हत्या का मुख्य आरोपी जंगल से गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी 
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़   जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी सुहागपुरा छबीलाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने एक हत्या के मामले में मुय आरोपी अनिल मीणा को गिरतार किया।पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी 2025 को प्रार्थी पुनाजी मीणा ने एक रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी का वर्षों पुराना कब्जा काश्त की कृर्षि आराजी भूमि बडी अबेली पटवार धारियाखेडी में स्थित है। 30 जनवरी 2025 के सुबह करीब 10 बजे की बात है में व मेरा लडका भंवर व उसकी पत्नि हुडकी मेरे घर पर थे कि अनिल व उसके साथी हमसलाह होकर हाथ में लठ लिए मुझसे व मेरे लडके तथा बहु के साथ मारपीट करने लगे। मेरे लडक़े भंवर के सिर पर लठ से वार किया। जिससे मेरा लडका मरे जैसा हो गया। जिसकी हालात देखकर सभी मौके से भाग गए।

एबुलेंस की मदद से भंवर को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया है। इलाज के दौरान भंवरलाल की मृत्यु हो गई। थाना सुहागपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारभ किया गया। घटना के संबंध में थानाधिकारी सुहागपुरा द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार 20-25 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भी आरोपियों की तलाश की गयी। जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि प्रकरण का मुय आरोपी अनिल नारदा जंगल में छुपा हुआ है। जिस पर गठित टीमों ने आरोपी अनिल की तलाश में जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया। आरोपी अनिल को नारदा जंगल से डिटेन कर पूछताछ की गई। अनिल व मृतक भंवरलाल के परिवार में कब्जेशुदा खेत का विवाद था। पूछताछ के बाद मुय आरोपी अनिल को गिरतार किया गया। प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।