Pratapgarh बदमाशों ने बुजुर्ग का कान काटा और सोने की बालियां छीनीं, हालत गंभीर

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ जिले में गाडोलिया लोहार परिवार के एक बुजुर्ग के कान काटकर चोरों ने दो तोले की सोने की बालियां लूट लीं। इस घटना से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार ने रात में ही मुंगाना पुलिस चौकी में सूचना दी। घटना धरियावद उपखंड के मुंगाना गांव में बीती रात महाराणा प्रताप चौराहा प्राथमिक विद्यालय के नजदीक हुई। आपको बता दें कि इस तरह की घटना पहले भी मुंगाना ग्राम पंचायत में हो चुकी है। कुछ दिन पहले रात में अज्ञात चोरों ने इसी तरह से एक महिला के कान काटे थे। गाडोलिया लोहार परिवार करीब 30 वर्षों से अपनी रोजी-रोटी के लिए लोहारी का काम कर अपना गुजारा कर रहा है। उनके पुत्र रमेश और देवकरण ने बताया कि रात में चोर आए और उनके पिताजी के सीने पर पत्थर मारकर चाकू से कान काट दिए।
लहूलुहान हालत में उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज करवाया, जहां दोनों कानों पर टांके लगाए गए-एक कान पर 7 टांके और दूसरे कान पर 5 टांके आए। परिवार का कहना है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि, धरियावद उपखंड और पारसोला-मंगवाना कस्बे में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। अब तक एक भी अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। ग्रामीणों ने पुलिस से इन घटनाओं पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।