Aapka Rajasthan

Pratapgarh शराब ठेके पर तोड़फोड़ और हमले के मामले में 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

 
Pratapgarh शराब ठेके पर तोड़फोड़ और हमले के मामले में 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़  धोलापानी थाना इलाके के अंबावली गांव में शराब के ठेके पर गत दिनों की गई तोड़फोड़ व मारपीट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को इन्दरमल ग्वाला निवासी अहीर मोहल्ला प्रतापगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि अंबावली में पार्टनर हेमराज मेवाड़ा लाईसेन्सधारी के साथ शराब की दुकान स्थित है। उस दुकान पर सेल्समेन नागेश जयसवाल व नारायणसिंह राजपूत तैनात है। दुकान पर 10 सितंबर शाम 7.30 बजे नागेश ने फोन पर बताया कि एक पिकअप व 2 अन्य गाडियां दुकान पर आई है। जिसमें 20-25 आदमी सवार थे। उसमें से 3 लोग श्यामलाल राजुखेडा, कन्हैयालाल, जितेन्द्रसिंह थे। इन लोगों ने दुकान में घुसकर लाठियों से मारपीट की। इसके बाद यहां तोड़फोड़ की। गल्लेेे से करीब 65 से 70 हजार व दुकान के सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर गायब थे।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की। जिसमें संभावित स्थानों पर तलाश की व दबीश दी गई। इनमें से कुछ आरोपी डावटा चौराहे पर होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस पहुंची। पुलिस को देखकर भागने लगे, जहां से पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा। इनमें जितेन्द्र पुत्र गोविन्दसिंह राजपूत निवासी अम्बावली, राहुल पुत्र नानुराम मीणा निवासी चांदोली, सुरेन्द्रसिंह पुत्र केशरसिंह राजपूत निवासी जोधपुरिया, रमेश पुत्र उदयलाल मीणा निवासी मोवाई, पांचवें ने अपना नाम राकेश पुत्र दुलीचन्द मेघवाल निवासी गोमाना दरवाजा छोटीसादड़ी बताया। सभी को गिरफ्तार किया गया।

नकोर में जल जीवन मिशन में घटिया कार्य का आरोप

ग्राम पंचायत नकोर जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्य में घटिया निर्माण का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। गांव के उपसरपंच विक्रम गुर्जर, गौतम गुर्जर, देवीलाल गुर्जर आदि ग्रामीणों ने बताया कि नकोर में डाले गए पाइप मात्र एक फीट गहरा ही डाले गए है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत गांव नकोर में एक साल से ज्यादा हो गया है। लेकिन अभी तक जलापूर्ति नहीं हो पाई है। ग्राम पंचायत नकोर द्वारा की गई लाखो रुपए की सीसी तोड़ने के बाद भी नहीं बनाई है। गांव में पानी भरा हुआ है। इससे काफी परेशानी हो रही है।