Pratapgarh सरकारी निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को जारी होगा अपार आईडी कार्ड
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों का अब आधार कार्ड की तर्ज पर एक 12 अंक की यूनिक आईडी जारी होगा। जिसे अपार आईडी नाम दिया है। आईडी में एक क्लिक पर विद्यार्थियों की सभी शैक्षणिक जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन स्टूडेंट की तर्ज पर विद्यार्थियों के लिए अपार (ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। इसका मुय उद्देश्य सरकारी एवं निजी विद्यालयों के अध्यनरत विधार्थियों के संपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि की जानकारी को एक साथ रखना है। अपार आईडी योजना में 12 अंकों की यूनिक आईडी कार्ड प्रत्येक विद्यार्थियों को जारी होगी। जो यूनिक शैक्षणिक पहचान के रूप में उपयोग में ली जाएगी। यह विद्यार्थी शैक्षणिक संस्थाओं के मध्य स्थानांतरण नौकरी व उच्च शिक्षा आवेदन के समय मददगार होगी।
ऐसे बनेगी अपार आईडी
ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के अनुसार संबंधित विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा एक आवेदन पत्र दिया जाएगा। जिसमें अभिभावक की सहमति हस्ताक्षर संबंधित जानकारी भरी जाएगी। अपार आईडी का निर्माण स्कूल शिक्षा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित पोर्टल के माध्यम से विद्यालय लॉगइन में विद्यार्थी मॉड्यूल में अपार आईडी लिंक से होगा। हालांकि अपार आईडी के लिए विद्यार्थियों का यू डाइस प्लस पोर्टल एवं आधार कार्ड में उपलब्ध डाटा जिसमें विद्यार्थी नाम, माता-पिता, विभाग का नाम, मोबाइल नंबर एक समान होना चाहिए। वहीं विद्यार्थियों की सारी सूचनाएं स्कूल प्रोफाइल में अपडेट जरूरी है। इसके अभाव में आईडी नहीं बनेगी। अपार आईडी को लेकर धरियावद ब्लॉक के करीबन 399 विद्यालय है। जिनमें 292 सरकारी, 37 निजी एवं ब्लॉक के 69 मां-बाड़ी केंद्र सहित एक मदरसा शामिल है। हालांकि अपार आईडी को लेकर कई विद्यालयों की स्थिति काफी चिंताजनक भी देखने को मिल रही। विभाग से आज दिनांक तक के मिले लेटेस्ट आंकड़ों पर नजर डाले तो ब्लॉक के कई कई सरकारी एवं निजी विद्यालयों में तो अपार आईडी जनरेट का कार्य शून्य दिखाई दे रहा है। कई विद्यालयों में अपार आईडी जनरेट कार्य 10 प्रतिशत ही हो सका। हालांकि करीबन एक से डेढ़ दर्जन से अधिक विद्यालयों ने 50 प्रतिशत से अधिक का आंकड़ा छू लिया। इनमें अधिकांश सरकारी विद्यालय शामिल है। जिनकी प्रगति बढ़ी है।
रोजाना हो रही समीक्षा
हालांकि प्रतिशत बढ़ने को लेकर मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर जिला कलक्टर कार्यालय तक ब्लॉक विद्यालयवार प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। वहीं मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय धरियावद द्वारा भी संबंधित विद्यालयों को प्रतिदिन मैसेज मोबाइल के जरिए प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए जा रहे है। इतना ही नहीं, ब्लॉक कार्यालय में एक समस्या समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित भी किया गया।