Aapka Rajasthan

प्रतापगढ़: कनोरा में चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 7 किलो अफीम के साथ लाखों का सोना-चांदी भी बरामद

 
प्रतापगढ़: कनोरा में चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 7 किलो अफीम के साथ लाखों का सोना-चांदी भी बरामद

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क -प्रतापगढ़  के कनोरा गांव में चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 21 मार्च की है, जब चंदू कीर अपने परिवार के साथ खेत पर गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर करीब 7 किलो अफीम, दो चांदी के कंदूरे, चांदी का साटा, सोने का ताड़ा और सोने की बालियां चुरा लीं। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल के निर्देशन में रठांजना थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और खुफिया जानकारी के आधार पर मामले की जांच की।

पुलिस ने नंदकिशोर और जितेंद्र के साथ मधु और सुमन नाम की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल औजार और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। अफीम बरामद होने से आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।