Pratapgarh रबी की फसलों में खाद की कमी से समस्या का करना पड़ रहा सामना
![Pratapgarh रबी की फसलों में खाद की कमी से समस्या का करना पड़ रहा सामना](https://aapkarajasthan.com/static/c1e/client/91529/uploaded/c4e7248a195671cd18a1f879d04225d2.jpg?width=968&height=500&resizemode=4)
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ जिले में इन दिनों जहां रबी की फसलों में खाद की कमी से किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कृषि आदान दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं है। ऐसे में खाद की मांग पर दुकानदार भी किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। ऐसे में किसानों में रोष है। किसानों ने बताया कि समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं बाजार की अगर बात करें तो डीएपी खाद बाजार में निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बिक रहा है। वहीं समय पर सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण किसानों को महंगे दाम में खाद खरीदना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि दुकानदारों की ओर से कई बार अधिक मूल्य लिया जाता है। ऐसे में मजबूरी में किसानों को अधिक दाम देना पड़ रहा है। अधिकतम दाम में खाद खरीदने में किसान बेबस दिखाई दे रहा है। वहीं कई दुकानदारों के यहां रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है। ऐसे में सभी दुकानों के बाहर बोर्ड लिस्ट बनाकर लगानी चाहिए। जिससे ग्राहकों को यह पता चल सके कि यह खाद के रेट क्या है। वहीं स्टॉक के बारे में भी पूरी जानकारी हो।