Aapka Rajasthan

Pratapgarh आबकारी विभाग, पुराने ठेकेदार करा सकेंगे नवीनीकरण

 
Pratapgarh आबकारी विभाग, पुराने ठेकेदार करा सकेंगे नवीनीकरण
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़  राज्य सरकारकी ओर से वर्ष 2024-25 के लिए आबकारी नीति घोषित की है। जिसमें वर्तमान ठेकेदार ही वर्ष 2024-25 के लिए दुकानों का नवीनीकरण करवा सकेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से कई शिथिलता भी दी गई है। सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित राशि में 10 प्रतिशत वृद्धि कर पुराने ठेकेदारों को ही नवीनीकरण करवाने का विकल्प दिया गया है। इसके लिए 15 फरवरी तक ऑनलाइन प्रकिया के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए ठेकेदार के आईडी पर ही सुविधा उपलब्ध होगी। नवीनीकारण के लिए पात्र ठेकेदार वे ही होंगे, जिनकी दिसम्बर माह तक कोई बकाया विभाग पर नहीं होगी। वहीं नवीनीकरण से शेष रही मदिरा दुकानों का बन्दोबस्त ऑनलाइन नीलामी या बिड प्रक्रिया के तहत बाद में किया जाएगा।

यह किए गए है नवाचार

नवीन आबकारी नीति में राज्य सरकार द्वारा कई नवाचार किए गए है। जिनमें मदिरा ठेकेदारों की परेशानियों का निवारण किया गया है। जिसमें अपनी इच्छा के मुताबिक एवं बाजार में प्रचलित मदिरा के आधार पर मदिरा उठाव कर सकेंगे। जिससे अनुज्ञाधारियों को आर्थिक नुकसान नहीं होगा। ठेकेदारों द्वारा मदिरा का हस्तांतरण स्वयं के जिले के अलावा अन्य जिलों में भी न्यूनतम शुल्क जमा करवाकर किया जा सकेगा।

जिससे मदिरा का बेचान घाटा उठाकर करने की आवश्यकता नही होगी। निर्धारित गारन्टी राशि से अधिक मदिरा के उठाव पर भी आगामी वर्ष के लिए निर्धारण की जाने वाली राशि में बढ़ोतरी नहीं होगी। नई नीति में आबकारी शुल्क आदि में बढ़ोतरी नहीं की गई है। मदिरा ठेकेदारों को एक माह में मदिरा का उठाव नहीं कर पाने पर अगामी माह की 10 तारीख तक का मदिरा उठाव का समय देते हुए छूट दी गई है। होटल-बार के ठेकेदारों के लिए भी कई प्रावधान किए गए है। जिसमें अनुज्ञापत्र शुल्क में छूट का भी प्रावधान है।