Pratapgarh बिजली के तार की चपेट में आने से गाय व 12 बकरियों की मौत, भरपाई की मांग
May 27, 2023, 12:15 IST

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत रोहनिया के ठाकरा गांव में तेज हवा और अंधड़ से बिजली लाइन फाल्ट हाे गई। इससे तार टूट कर जमीन पर गिर गया। एक गाय चरती हुई इस बिजली के तार के संपर्क में आ गई, जिससे गाय की करंट से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस, पंचायत व लोगों ने मौका मुआयना किया। यह गाय रूपा पुत्र पूंजा मीणा की थी। प्रार्थी ने बताया कि उसकी गाय सुबह घर से चरने निकली थी और रास्ते में बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।
छोटीसादड़ी | उपखंड क्षेत्र के पीलीखेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय के भोजपुर गांव में गुरुवार रात को 11 बजे तेज हवा चलने से 11 केवी लाइन का तार टूट कर बकरियों पर गिरने से करंट लगने से 12 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।बकरियों के मालिक ने बालूराम पुत्र कालू मीणा ने बिजली निगम से मांग की कि ग्राम पंचायत पीलीखेड़ा में बिजली के तार पुराने हो चुके हैं। इससे आगे बड़ी हानि हो सकती है। लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है। साथ ही मरी हुई बकरियों के मुआवजे की मांग की है।