Aapka Rajasthan

Pratapgarh कांग्रेस ने सरकार पर लगाया नाकामी का आरोप, किया प्रदर्शन

 
Pratapgarh कांग्रेस ने सरकार पर लगाया नाकामी का आरोप, किया प्रदर्शन

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क,प्रतापगढ़ जिले में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह जी राणावत की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।कांग्रेस प्रवक्ता मोहित भवसागर ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के लगभग 10 माह के शासन में जनहित में किसी प्रकार का कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ गया है। जिसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। इसके बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मुख्य रूप से अतिवृष्टि से हुई फसल खराब का मुआवजा, बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार, माफिया द्वारा अवैध खनन पर रोक, बढ़ते महिला अपराध एवं अत्याचारों के मामले में कार्रवाई, युवाओं के लिए रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता, पेट्रोल-डीजल की कीमतें पड़ोसी राज्य हरियाणा के समान करने, बिजली पानी के संकट तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की गई।