Aapka Rajasthan

Pratapgarh बदला मौसम, सुबह तपन के बाद शाम को हुई बारिश

 
Pratapgarh बदला मौसम, सुबह तपन के बाद शाम को हुई बारिश

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ जिले में बदले मौसम का मिजाज सोमवार को भी देखा गया। जहां सुबह से गर्मी का असर अधिक रहा। वहीं दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे। इससे कई इलाकों में बारिश हुई। जबकि अधिकांश इलाकों में सूरज ने तपाया। जबकि शाम को कई इलाकों में तेज हवा चली। जिले के मंदसौर रोड पर राजपुरिया इलाके में दोपहर बाद हवा के साथ बरसात हुई। इलाकों में तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट ली। तेज हवा के साथ राजपुरिया क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ बरसात हुई। इसके बाद मौसम खुल गया।

धरियावद में पारा 43 के करीब

धरियावद. धरियावद क्षेत्र में तेज गर्मी के बीच गर्म हवा का दौर जारी रहा। सोमवार आसमान से आग बरसाती गर्मी के बीच दिनभर चले गर्म हवा के थपेड़ों से आमजन को शाम तक राहत नहीं मिली। दोपहर के समय बाजारों बस स्टैंड पर ग्रामीणों की काफी कम आवाजाही रही। तेज गर्मी के बीच दिन में कई बार अघोषित बिजली कटौती ने भी आमजन के पसीने छुड़ा दिए। आलोक रितु वेधशाला अनुसार सोमवार अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।