Aapka Rajasthan

Pratapgarh सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावे के लिए जागरूकता शिविर आज

 
Pratapgarh सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावे के लिए जागरूकता शिविर आज

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़   सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने तथा उपभोक्ताओं के बिजली बिल की लागत को काम करने के उद्देश्य से संचालित पीएम सूर्यघर मुत बिजली योजना के प्रचार प्रसार के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निगम के सभी सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता इंद्रराज मीणा ने बताया कि योजना की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने तथा इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को दिलवाए जाने के उद्देश्य से प्रतापगढ़ वृत के अधीनस्थ कार्यालयों में इन जागरूकता शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आमजन को घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने हेतु प्रक्रिया की जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन का तरीका, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता मानदंड, सब्सिडी समेत योजना के अन्य लाभों की जानकारी दी जाएगी।

इस योजना का मुय लक्ष्य घरों में सोलर पैनल लगाना है जिसमें हर महीने 300 यूनिट तक मुत बिजली मिलेगी। योजना के तहत एक किलोवाट के कनेक्शन पर 30 हजार, 2 किलोवाट के कनेक्शन पर 60 हजार तथा 3 किलोवाट एवं उससे अधिक के कनेक्शन पर 78 हजार की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। आमजन अपने नजदीकी सहायक अभियंता अथवा कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में कल लगने वाले शिविर में जाकर योजना के संबंध विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आमजन अधिक से अधिक संया में इन शिविरों में भाग लेकर जानकारी प्राप्त करे तथा इस योजना का लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि विभाग द्वारा टोल फ्री नबर 18001806565 जारी किया गया है, जिस उपभोक्ता विद्युत सप्लाई से सबंधित किसी भी समस्या के लिए शिकायत दर्ज करवा सकता है।