Aapka Rajasthan

Pratapgarh आक्रोशित व्यापारियों ने दी शहर बंद की चेतावनी, सौंपा ज्ञापन

 
Pratapgarh आक्रोशित व्यापारियों ने दी शहर बंद की चेतावनी, सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी में गत दिनों से बढ़ रही चोरी के मामलों में व्यापारियों में रोष है। यहां तीन दिन पहले कृषि उपज मंडी साढ़े नौ लाख रुपए की चोरी के मामले को लेकर व्यापारियों ने सोमवार को एसडीएम और सीआई को ज्ञापन सौंपे। जिसमें चोरी का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि गत 9 फरवरी को नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी में दिनदहाड़े व्यापारी के कार्यालय में चोरी हो गई। इस मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना का खुलासा नहीं होने से व्यापारियों में रोष है। घटना को लेकर कृषि मंडी व्यापार संघ ने एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा और सीआई दीपक कुमार बंजारा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

पिछले दिनों बाजार में आधा दर्जन दुकानों में हुई चोरियों का खुलासा भी अभी तक नही हो पाया है। चोरियों की घटना से व्यापारियों व आमजन में दशहत का माहौल है। कृषि मंडी व्यापार मण्डल ने निर्णय लिया कि यदि आगामी 24 घण्टे में पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ा नहीं तो छोटीसादड़ी नगर बंद किया जाएगा। साथ उसके बाद भी अगर पुलिस द्वारा कोई उचित व ठोस कार्यवाही नहीं होती है, तो 14 फरवरी से मंडी में अनिश्चित कालीन जिंसों का नीलामी कार्य एवं व्यापार बंद किया जाएगा। इधर, सीआई दीपक कुमार बंजारा का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को स्वयं के स्तर पर सुरक्षा बरतने, सीसीटीवी कैमरे दुरस्त करवाने को भी कहा। गौरतलब है कि कृषि मंडी के व्यापारी मनीष लसोड़ 9 फरवरी सुबह नकदी लेकर अपने कार्यालय आया था।

उसने वह रुपए दराज में ताला लगा रख दिए थे। उसके बाद नीलामी में भाग लेने चला गया। एक किसान को भुगतान देने के लिए दराज का ताला खोला तो पूरी दराज ही बाहर आ गई थी। इसके बाद व्यापारी को घटना के बारे में पता चला। घटना की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस नेता अमृतलाल बंडी, व्यापारी मनीष लसोड़, विमल नलवाया, मनीष कोठारी, धर्मेंद्र नाहर, अंकित अग्रवाल, सुमित चपलोत, विकी कोठारी, गोपाल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।