Pratapgarh आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण, 20 कार्यकर्ता व सहायिका को नोटिस
प्रतपगढ़ न्यूज़ डेस्क, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दी जा रही सेवाओं प्री स्कूल शिक्षा, पूरक पोषाहार, टीकाकरण में सुधार के लिए जिले के उप निदेशक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उप निदेशक नंदलाल मेघवाल ने परियोजना गंगरार के 6 केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमे पुठोली द्वितीय की कार्यकर्ता प्रेम सोमानी, सहायिका मीरा सिंह, पुठोली तृतीय की कार्यकर्ता उषा व सहायिका लाली लखारा, केन्द्र आजोलियाखेड़ा द्वितीय कार्यकर्ता मंजू शर्मा एवं सहायिका शिल्पा शर्मा, आजोलिया प्रथम की की कार्यकर्ता यशोदा शर्मा एवं सहायिका सुशीला शर्मा, केन्द्र मेडी का खेड़ा की कार्यकर्ता लक्ष्मी सेन, केन्द्र डेट की सहायिका ललिता कंवर को विभागीय गतिविधियों का समयबद्ध संचालन नहीं करने, आंगनबाड़ी केन्द्र का रिकार्ड संधारण पूर्ण नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़ीसादड़ी मुकेश कुमावत ने 5 केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें सबलपुरा की कार्यकर्ता दुर्गा रावत को 7 माह की उपस्थिति दर्ज नहीं होने एवं रातीतलाई की कार्यकर्ता मंजू देवी मीणा को पंजीकृत लाभार्थियों की तुलना में बच्चों की कम उपस्थिति एवं रिकार्ड संधारण नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सावा प्रथम केन्द्र की कार्यकर्ता पार्वती लड्ढ़ा एवं सहायिका रेहाना परवीन, सावा तृतीय केन्द्र की कार्यकर्ता निर्मला सेन एवं सहायिका कान्ता दर्जी को आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति में कमी, पोषाहार वितरण में अनियमितता व केन्द्र पर साफ -सफाई में कमी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया।