Aapka Rajasthan

Pratapgarh बिजली चोरी व दुरूपयोग के प्रकरणों के निस्तारण के लिए 30 सितंबर तक लागू होगी एमनेस्टी योजना

 
Pratapgarh बिजली चोरी व दुरूपयोग के प्रकरणों के निस्तारण के लिए 30 सितंबर तक लागू होगी एमनेस्टी योजना

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली चोरी एवं दुरूपयोग के मामलों के त्वरित निराकरण के लिए 30 सितम्बर तक क्षमा योजना लागू की है। योजनान्तर्गत विद्युत चोरी पर दुरूपयोग के लम्बित प्रकरणों का निराकरण सहायक अभियंता कार्यालय में ही किया जा सकेगा। इससे लंबित वीसीआर मामलों के निस्तारण में भी तेजी आएगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली चोरी एवं दुरूपयोग के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु 30 सितम्बर तक क्षमा योजना चलायेगा.

डिस्कॉम की ओर से सतर्कता विंग के अधिकारी 31 दिसंबर 2022 तक लंबित वीसीआर निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्हें संबंधित उपभोक्ताओं और गैर-उपभोक्ताओं को निर्धारित प्रारूप में नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता/गैर-उपभोक्ता को केवल 40 प्रतिशत नागरिक दायित्व एवं 25 प्रतिशत कंपाउंडिंग शुल्क के रूप में जुर्माने की राशि एक लाख रुपए तक जमा करनी होगी। 1 लाख। ऐसे मामलों में जहां जुर्माना राशि 1 लाख रुपये से अधिक है, नागरिक दायित्व का 40 प्रतिशत और जुर्माना राशि का 25 प्रतिशत रुपये तक जुर्माना राशि पर। 1 लाख से अधिक की राशि पर सिविल देयता का 10 प्रतिशत और कंपाउंडिंग शुल्क का 25 प्रतिशत। प्रतिशत राशि जमा कर इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

आसान किस्तों में भी कर सकेंगे भुगतान निगम अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं पर अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचने के लिए अधिकारी अपने विवेक से छह मासिक ब्याज मुक्त किश्तों में भुगतान स्वीकार कर सकते हैं. गैर-उपभोक्ताओं के मामले में केवल एकमुश्त राशि स्वीकार की जाएगी। जिन मामलों में उपभोक्ताओं और गैर-उपभोक्ताओं ने वीसीआर के खिलाफ अदालती मामला दायर किया है और इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं, उन उपभोक्ताओं और गैर-उपभोक्ताओं को पहले कोर्ट केस वापस लेना होगा। तभी उसे इस योजना का लाभ मिल पाएगा।